मीना नर्सिंग होम वाली गली में कार के पहुंचते ही एक बाइक पर तीन युवक आए और उन्होंने कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे गोली का छर्रा लगने से सोहेल घायल हो गया। उसे अनस पठान तुरंत पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर ले गया और पुलिस को वारदात की सूचना दी। बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ट्रोमा सेंटर पहुंचे और कोटगेट एसएचओ मनोज शर्मा से घटनाक्रम की जानकारी ली।
युवक की हालत चिंताजनक
पीबीएम के ट्रोमा सेंटर में घायल युवक सोहेल अली को भर्ती किया गया है। युवक के सीने में गोली का छर्रा लगा है। चिकित्सकों ने उसकी जांचें कराई हैं। युवक को आईसीयू में भर्ती किया गया है। वहीं पुलिस अधिकारी ट्रोमा सेंटर पहुंचे और उसके दोस्त से घटना के बारे में पूछताछ की। दोनों की आपसी रंजिश
एसएचओ मनोज शर्मा ने बताया कि घायल सोहेल व फायरिंग करने वाले आरोपियों में आपसी रंजिश है, जिसके चलते घटना को अंजाम दिया गया है। मामले में तीन युवकों को डिटेन कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास कर रही है। इस संबंध में देर रात तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है।