bell-icon-header
बीकानेर

राजस्थान के इस शहर में रेलवे सुरक्षा बल ने बढ़ाई चौकसी, जानिए क्या है कारण

स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की जा रही है।

बीकानेरAug 08, 2018 / 01:45 pm

dinesh kumar swami

independance day

बीकानेर. स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की जा रही है। रेलवे सुरक्षा बल इसके लिए एक विशेष टीम (क्यूआरटी) त्वरित कार्रवाई करने वाला दल गठित किया है। यह स्टेशन पर खास निगरानी करेगा। किसी तरह की अनहोनी की आशंका होने पर त्वरित रूप से कार्रवाई करेगा।
 

मंडल सुरक्षा आयुक्त ने इसके लिए बीकानेर मंडल के सभी आरपीएफ थानों में इस तरह की टीमों को तैनात किया है। साथ ही रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों पर निगरानी रखी जा रही है। उनके सामान की गहनता के साथ जांच की जा रही है। सभी छह प्लेटफार्मों पर आरपीएफ के जवान गश्त कर रहे हैं। ट्रेनों के अंदर डॉग स्क्वायर्ड से सामान खंगाला जा रहा है।
 


टीमें मुस्तैद
स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है। मंडल सुरक्षा आयुक्त डी.के.शुक्ला में नेतृत्व में बीकानेर मंडल के सभी स्टेशनों पर आरपीएफ की विशेष टीमें मुस्तैद है। बीकानेर स्टेशन पर सुबह-शाम के समय ट्रेनों पर डॉग स्क्वायर्ड के जरिए निरीक्षण किया जा रहा है। लगेज स्केनर मशीन से सामान की जांच हो रही है।
अभय शर्मा, वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक
 

 


इन ट्रेनों में जांच
मंगलवार को आरपीएफ की टीम ने बीकानेर-बांद्रा, बाडमेर-कालका, बीकानेर-दिल्ली, बीकानेर-हावड़ा ट्रेन व रात को चलने वाली दिल्ली, जयपुर-जैसलमेर ट्रेनों में डॉग स्क्वायर्ड के साथ यात्रियों का सामान खंगाला। साथ ही मैटल डिटेक्टर (एचएचएमडी) से भी सामान की जांच की।
 

 

आइजी से मिले व्यापारी
बीकानेर. बीकानेर व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक दिनेश एमएन से मिले और उन्हें बीकानेर के विकास और कानून व्यवस्था बनाने में हरसंभव सहयोग देने का भरोसा दिलाया। व्यापारी नरपतसिंह सेठिया के नेतृत्व में गए व्यापारियों ने आइजी एमएन को गुलदस्ता भेंट कर अभिनंदन किया।
 

इस दौरान आइजी और व्यापारियों के बीच शहर की समस्याओं पर चर्चा हुई। इसमें बीकानेर संभाग के व्यापार एवं उद्योग संबंधी जानकारी दी। व्यापारियों ने ट्रेफिक व्यवस्था, रेलवे क्रॉसिंग लगाने वाले जाम सहित अनेक समस्याओं से रूबरू कराया। प्रतिनिधि मंडल मे अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़, उपाध्यक्ष विष्णु पुरी, हेतराम गौड़ सहसचिव विनोद भोजक, मखनलाल आदि शामिल थे।

Hindi News / Bikaner / राजस्थान के इस शहर में रेलवे सुरक्षा बल ने बढ़ाई चौकसी, जानिए क्या है कारण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.