bell-icon-header
बीकानेर

नाचना कुलाचे भरना भूले कूलर की ठंडी हवा में इकट्ठा हुए मयूर और हिरण

बीकानेर भीषण गर्मी पारा बढ़ने के आमजन के साथ पशु पक्षी भी बेहला

बीकानेरMay 24, 2024 / 04:43 pm

नौशाद अली

1/4
कपड़े के पर्दे लगाकर गर्मी से बेजुबानों को बचाने का जतन किया जा रहा है फोटो - नौशाद अली।
2/4
बीकानेर। भीषण गर्मी पारा बढ़ने के आमजन के साथ पशु पक्षी भी बेहला हो रहे है। जिले में एक मात्र अस्थाई रेस्क्यू सेंटर में रह रहे हिरण सहित मोर को भीषण गर्मी से बचाने के लिए अब लोगो ने कूलर की व्यवस्था की है, फोटो - नौशाद अलीADALi9414452389
3/4
गर्मी से बेजुबानो का बचाव हो सके साथ ही वन विभाग के कर्मचारी भी इनकी सेवा में जुटे है। ये कार्मिक इन हिरणों को न केवल नहलाते है,बल्कि उनके बैठने के स्थान पर भी पानी का छिड़काव करते है,दोनों समय खाना पानी भी खिलाते है। फोटो - नौशाद अली।
4/4
बीकानेर। भीषण गर्मी पारा बढ़ने के आमजन के साथ पशु पक्षी भी बेहला हो रहे है। जिले में एक मात्र अस्थाई रेस्क्यू सेंटर में रह रहे हिरण सहित मोर को भीषण गर्मी से बचाने के लिए अब लोगो ने कूलर की व्यवस्था की है, वही पिंजरों पर कपड़े के पर्दे लगाकर गर्मी से बेजुबानो का बचाव हो सके साथ ही वन विभाग के कर्मचारी भी इनकी सेवा में जुटे है। ये कार्मिक इन हिरणों को न केवल नहलाते है,बल्कि उनके बैठने के स्थान पर भी पानी का छिड़काव करते है,दोनों समय खाना पानी भी खिलाते है। फोटो - नौशाद अली।

Hindi News / Photo Gallery / Bikaner / नाचना कुलाचे भरना भूले कूलर की ठंडी हवा में इकट्ठा हुए मयूर और हिरण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.