script25वें करगिल विजय दिवस के उपलक्ष में रणबांकुरा डिवीजन की ओर से ‘अपने सशस्त्र बलों को जानें’ विषय पर शस्त्र प्रदर्शनी | Patrika News
बीकानेर

25वें करगिल विजय दिवस के उपलक्ष में रणबांकुरा डिवीजन की ओर से ‘अपने सशस्त्र बलों को जानें’ विषय पर शस्त्र प्रदर्शनी

25वें करगिल विजय दिवस के उपलक्ष रणबांकुरा का शक्ति प्रदर्शन

बीकानेरJul 24, 2024 / 02:45 pm

नौशाद अली

Know your armed forces
1/6
बीकानेर.25वें करगिल विजय दिवस के उपलक्ष में रणबांकुरा डिवीजन की ओर से ‘अपने सशस्त्र बलों को जानें’ विषय पर शस्त्र प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी युद्धाभ्यास सीन भी क्रिएट किया गया। महाराष्ट्र के मलखंब का भी प्रदर्शन किया गया फोटो: नौशाद अली
Know your armed forces
2/6
बीकानेर.25वें करगिल विजय दिवस के उपलक्ष में रणबांकुरा डिवीजन की ओर से ‘अपने सशस्त्र बलों को जानें’ विषय पर शस्त्र प्रदर्शनी लगाई गई। सिखों का गटका प्रदर्शन किया गया। फोटो: नौशाद अली
Know your armed forces
3/6
बीकानेर.25वें करगिल विजय दिवस के उपलक्ष में रणबांकुरा डिवीजन की ओर से ‘अपने सशस्त्र बलों को जानें’ विषय पर शस्त्र प्रदर्शनी लगाई गई। सिखों का गटका प्रदर्शन किया गया। फोटो: नौशाद अली
Know your armed forces
4/6
बीकानेर.25वें करगिल विजय दिवस के उपलक्ष में रणबांकुरा डिवीजन की ओर से ‘अपने सशस्त्र बलों को जानें’ विषय पर शस्त्र प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी युद्धाभ्यास सीन भी क्रिएट किया गया। धुएं के गुबार, धमाकों से परिसर में रोमांचक माहौल बन गया। फोटो: नौशाद अली
Know your armed forces
5/6
बीकानेर में मंगलवार को कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में सेना की रणबांकुरा डिवीजन की ओर से सैन्य उपकरणों और हथियारों का प्रदर्शन किया गया। इसमें मेकनाइज्ड इन्फैन्ट्री के वाहन तथा आर्मी के टैंकों के साथ वायु सेना के हथियार भी शामिल थे। प्रदर्शनी में पाई बैंड,सिख रेजिमेंट के गतका प्रदर्शन ने दर्शकों में जोश भर दिया। प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में एनसीसी केडेट्स और स्कूली बच्चों ने पहुंचकर टेंकों और राइफल आदि को नजदीक से देखा और उनके बारे में जाना। स्कूली बच्चों ने हथियारों की प्रदर्शनी देखने के दौरान सैनिकों से बातचीत की और भारत माता की जय के उदघोष लगाए।फोटो नौशाद अली
Know your armed forces
6/6
बीकानेर में मंगलवार को कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में सेना की रणबांकुरा डिवीजन की ओर से सैन्य उपकरणों और हथियारों का प्रदर्शन किया गया। इसमें मेकनाइज्ड इन्फैन्ट्री के वाहन तथा आर्मी के टैंकों के साथ वायु सेना के हथियार भी शामिल थे। प्रदर्शनी में पाई बैंड,सिख रेजिमेंट के गतका प्रदर्शन ने दर्शकों में जोश भर दिया। प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में एनसीसी केडेट्स और स्कूली बच्चों ने पहुंचकर टेंकों और राइफल आदि को नजदीक से देखा और उनके बारे में जाना। स्कूली बच्चों ने हथियारों की प्रदर्शनी देखने के दौरान सैनिकों से बातचीत की और भारत माता की जय के उदघोष लगाए।फोटो नौशाद अली

Hindi News / Photo Gallery / Bikaner / 25वें करगिल विजय दिवस के उपलक्ष में रणबांकुरा डिवीजन की ओर से ‘अपने सशस्त्र बलों को जानें’ विषय पर शस्त्र प्रदर्शनी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.