scriptबाइक चोरी का मास्टर माइंड बाल अपचारी, दो गिरफ्तार, आठ बाइक बरामद | Patrika News
बीकानेर

बाइक चोरी का मास्टर माइंड बाल अपचारी, दो गिरफ्तार, आठ बाइक बरामद

नाल पुलिस ने बाइक चोरी के मास्टर माइंड को पकड़ा है। मास्टर माइंड बाल अपचारी है। पुलिस ने बाल अपचारी व उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर चोरी की बाइकें बरामद की है।

बीकानेरMay 01, 2024 / 06:22 pm

Jai Prakash Gahlot

बीकानेर। नाल पुलिस ने बाइक चोरी के मास्टर माइंड को पकड़ा है। मास्टर माइंड बाल अपचारी है। पुलिस ने बाल अपचारी व उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर चोरी की बाइकें बरामद की है।
सीओ शालिनी बजाज ने बताया कि दो अप्रेल को एमजीएसयू के पास स्थित सरस डेयरी के बूथ से मोहित व्यास की बाइक चोरी हो गई थी। परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरु की गई। नाल एसएचओ महेन्द्र दत्त शर्मा व एएसआई सुभाष यादव के नेतृत्व में टीम गठित की। टीम ने सीसीटीवी फुटेज और चोरी के मामले में पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों के साथ-साथ संदिग्धों को थाने लाकर पूछताछ की। तब बाल अपचारी की भूमिका सामने आई। पूछताछ के बाद चोरी में बाल अपचारी का सहयोग करने एवं चोरी की बाइक खरीदने वाले गजनेर वार्ड नंबर नौ निवासी सकील उर्फ गुटियो 19 पुत्र लाले खां एवं वार्ड नंबर सात निवासी बाबूलाल 20 पुत्र नेमीचंद ब्राह्मण को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से बीकानेर जिले से चुराई सात बाइक और एक नागौर जिले से चुराई बुलेट बरामद की गई है। बाल अपचारी को बाल संप्रेषण गृह भेज दिया गया है जबकि दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। चोरों को पकड़ने में सिपाही पवन कुमार व रमेश कुमार की विशेष भूमिका रही।

बेहद शातिर है बाल अपचारी


नाल एसएचओ महेन्द्र दत्त शर्मा ने बताया कि बाल अपचारी बेहद शातिर है। यह भीड़-भाड़ वाले इलाकों को दो-पांच मिनट में बाइक पार कर ले जाता है। यह पहले रेकी करता है। उसका बाइक चोरी का तरीक़ा अचंभित करने वाला है। वह जब कोई व्यक्ति बाइक खड़ी करने आता है तो वह उसकी रेकी करता है। वह बाइक खड़ी करके जैसे ही कुछ दूरी तक जाता है वह बाइक के प्लग को निकाल कर स्टार्ट कर ले जाता है। बाल अपचारी के खिलाफ नाल, नयाशहर, छापर, चूरू, सदर नागौर, मुण्डवा नागौर, बनाड, जोधपुर में बाइक चोरी के प्रकरण दर्ज है।

बाबू को साथ रखा, सकील को बेची

एसएचओ शर्मा ने बताया कि बाल अपचारी चोरी की वारदात करने जाता है तो एक व्यक्ति को साथ रखता है, जिसे मोटा लालच देता है। एमजीएसयू के पास से बाइक चुराने को दौरान बाबूलाल को साथ रखा। चोरी की बाइक सकील को बेची। सकील औने-पौने दाम में ग्रामीण क्षेत्रों में बेच देता है।

Home / Bikaner / बाइक चोरी का मास्टर माइंड बाल अपचारी, दो गिरफ्तार, आठ बाइक बरामद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो