scriptगर्मी और हीटवेव के मद्देनजर समस्त विद्यालयों में 12 बजे तक समाप्त होगा शैक्षणिक कार्य | Patrika News
बीकानेर

गर्मी और हीटवेव के मद्देनजर समस्त विद्यालयों में 12 बजे तक समाप्त होगा शैक्षणिक कार्य

हीटवेव के मौसम को देखते हुए जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने जिले के कक्षा 12 वीं तक के समस्त राजकीय और निजी विद्यालयों का शैक्षणिक कार्य दोपहर 12 बजे तक अनिवार्य रूप से समाप्त करने के आदेश दिए हैं।

बीकानेरMay 08, 2024 / 06:34 pm

Atul Acharya

जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने जारी किये आदेश
बीकानेर जिले में भीषण गर्मी और हीटवेव के मौसम को देखते हुए जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने जिले के कक्षा 12 वीं तक के समस्त राजकीय और निजी विद्यालयों का शैक्षणिक कार्य दोपहर 12 बजे तक अनिवार्य रूप से समाप्त करने के आदेश दिए हैं। जिला कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार भीषण गर्मी और हीटवेव के मद्देनजर स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य के परिप्रेक्ष्य में यह आदेश जारी किए गए हैं, सभी राजकीय और गैर राजकीय विद्यालय इन आदेशों की पालना सुनिश्चित करेंगे।
आदेश की अवहेलना करने वाले राजकीय या गैर राजकीय विद्यालयों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। आदेश आगामी आदेश तक प्रभाव में रहेंगे। आदेशों की पालना के लिए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, समग्र शिक्षा तथा जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक और प्रारंभिक शिक्षा) को भी निर्देशित किया गया है।

Hindi News/ Bikaner / गर्मी और हीटवेव के मद्देनजर समस्त विद्यालयों में 12 बजे तक समाप्त होगा शैक्षणिक कार्य

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो