scriptRBSE 5th Board 2024: पांचवीं बोर्ड परीक्षा आज से, 14 लाख 77 हजार विद्यार्थी होंगे शामिल | Fifth board examination from today, 14 lakh 77 thousand students will appear in Rajasthan | Patrika News
बीकानेर

RBSE 5th Board 2024: पांचवीं बोर्ड परीक्षा आज से, 14 लाख 77 हजार विद्यार्थी होंगे शामिल

शिक्षा विभागीय परीक्षाएं पंजीयक ने पांचवीं बोर्ड परीक्षा के लिए प्रदेश में 18 हजार 854 परीक्षा केन्द्र बनाए हैं।

बीकानेरApr 30, 2024 / 07:16 am

Kirti Verma

RBSE 5th Board Time Table 2024 : पांचवीं बाेर्ड परीक्षा मंगलवार को शुरू होगी और 4 मई तक चलेगी। परीक्षा में प्रदेशभर के 14 लाख 77 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। परीक्षार्थी को पेपर शुरू होने से तीस मिनट पहले परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना होगा। परीक्षा के सफल संचालन के लिए प्रारिम्भक शिक्षा निदेशालय के स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।
शिक्षा विभागीय परीक्षाएं पंजीयक ने पांचवीं बोर्ड परीक्षा के लिए प्रदेश में 18 हजार 854 परीक्षा केन्द्र बनाए हैं। परीक्षा सुबह 8 बजे शुरू होगी और साढ़े दस बजे समाप्त होगी। नियंत्रण कक्ष को अनुपस्थित विद्यार्थियों की सूचना देनी होगी। परीक्षा समाप्ति के बाद कॉपी जांच के लिए 713 मूल्यांकन केन्द्र बनाए गए हैं।
यह भी पढ़ें : राजस्थान सरकार के इस विभाग में हो रही बंपर भर्तियां, कइयों को मिल रहा रोजगार, जल्दी करें आवेदन

यह रहेगा परीक्षा का टाइम टेबल
परीक्षा तिथि – विषय
30 अप्रेल – अंग्रेजी
01 मई – हिंदी
02 मई – गणित
03 मई- पर्यावरण अध्ययन
04 मई – विशेष विषय

Hindi News/ Bikaner / RBSE 5th Board 2024: पांचवीं बोर्ड परीक्षा आज से, 14 लाख 77 हजार विद्यार्थी होंगे शामिल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो