scriptRajasthan News : आतंकियों से लोहा लेते राजस्थान का लाल एलओसी पर शहीद | Bikaner soldier Ramswaroop Kaswan martyred in Jammu and Kashmir | Patrika News
बीकानेर

Rajasthan News : आतंकियों से लोहा लेते राजस्थान का लाल एलओसी पर शहीद

Rajasthan News : नोखा उपखण्ड के पांचू निवासी भारतीय सेना के जवान रामस्वरूप कस्वां आतंकवादियों से लोहा लेते वीरगति को प्राप्त हो गए। जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर ड्यूटी के दौरान मंगलवार को उन्हें गोली लग गई।

बीकानेरSep 25, 2024 / 06:31 pm

Kamlesh Sharma

बीकानेर। नोखा उपखण्ड के पांचू निवासी भारतीय सेना के जवान रामस्वरूप कस्वां आतंकवादियों से लोहा लेते वीरगति को प्राप्त हो गए। जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर ड्यूटी के दौरान मंगलवार को उन्हें गोली लग गई। साथी सैनिक उन्हें सेना के अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन जान नहीं बच पाई। शहीद की पार्थिव देह बुधवार सुबह 9 दिल्ली लाई गई। वहां से देर शाम बीकानेर आर्मी स्टेशन पहुंची।
पांचू पुलिस थाना के अनुसार 25 वर्षीय रामस्वरूप कस्वां करीब चार साल पहले भारतीय सेना के 65 आर्म्ड रेजिमेंट में सैनिक के रूप में भर्ती हुए थे। जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर गोली लगने से शहीद हो गए। पार्थिव देह गुरुवार सुबह 8.30 बजे कैप्टन चन्द्र चौधरी स्मारक स्थल बीकानेर से सैन्य सम्मान के साथ पांचू के लिए रवाना की जाएगी। जो देशनोक होकर नोखा पहुंचने के बाद शहरी क्षेत्र से होकर शहीद के पैतृक स्थल पांचू जाएगी। शहीद का अंतिम संस्कार पांचू में किया जाएगा।

सवा साल पहले हुई शादी

रामस्वरूप की शादी 15 मई 2023 को हुई थी। पिता मोटाराम कस्वां खेती करते है। उनके पांच पुत्रों में रामस्वरूप चौथे नम्बर पर थे। रामस्वरूप का बड़ा भाई श्रीराम कस्वां भी भारतीय सेना में है। गत जुलाई में ही रामस्वरूप छुट्टी बिताकर घर से जम्मू कश्मीर में ड्यूटी करने गए थे।

Hindi News/ Bikaner / Rajasthan News : आतंकियों से लोहा लेते राजस्थान का लाल एलओसी पर शहीद

ट्रेंडिंग वीडियो