bell-icon-header
बीकानेर

Good News! दिवाली से पहले भजनलाल सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी, इस जिले को 4.12 करोड़ की मिली सौगात

Bikaner News: दिवाली से पहले डिप्टी सीएम ने बीकानेर को बड़ी खुशखबरी दी है।

बीकानेरSep 25, 2024 / 03:56 pm

Supriya Rani

Bikaner News: जिले की 13 क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के लिए राज्य सरकार ने 3 करोड़ 55 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की है। इसमें जिले के ग्रामीण क्षेत्र के साथ बीकानेर पूर्व और पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की सड़कें भी शामिल हैं।
सार्वजनिक निर्माण विभाग इस राशि से शीघ्र ही सड़क मरम्मत और री-कारपेट कार्य शुरू कराएगा। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मंगलवार को प्रदेश में अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त सड़कों की स्थाई मरम्मत के लिए 650.11 करोड़ रुपए की स्वीकृति जारी की।
इससे प्रदेश में कुल 1 हजार 265 क्षतिग्रस्त सड़कों, पुलिया आदि की मरम्मत का कार्य करवाया जाएगा। सार्वजनिक निर्माण विभाग से जुड़ी बजट घोषणाओं के तहत यह स्वीकृति दी गई है।

इन 13 सड़कों की सुधरेगी सूरत

– खाजूवाला विस. क्षेत्र में हुसंगसर फांटा से बम्बलू तक सड़क के लिए 20 लाख
– पूगल से धोधा सड़क मरम्मत कार्य के लिए 25 लाख

– बीकानेर पश्चिम विस. क्षेत्र में बीकानेर-जैसलमेर सेक्शन के लिए 35 लाख

– एनएच 15 से करमीसर-बच्छासर सड़क मरम्मत के लिए 40 लाख
– बिन्नानी निवास से पाबूबारी वाया डागा कॉलेज तक सड़क के लिए 20 लाख

– बीकानेर पूर्व विस. क्षेत्र में नागणेची मंदिर से बल्लभ गार्डन के लिए 20 लाख

– बीकानेर-अजमेर सेक्शन सड़क मरम्मत कार्य के लिए 25 लाख रुपए
– नोखा विस. क्षेत्र में जसरासर से गजसुखदेसर सड़क के लिए 40 लाख

– कोलायत विस. क्षेत्र में रणजीतपुरा से ओसियां सड़क के लिए 20 लाख

– गड़ियाला से ग्रान्धी तक सड़क मरम्मत के लिए 20 लाख
– दियातरा सड़क से छनेरी वाया चक कन्या बन्ध के लिए 40 लाख

– एनएच-11 से मोटावतान वाया डेह तक सड़क के लिए 20 लाख

– एनएच-11 से गड़ियाला सेवड़ा बीकमपुर सड़क के लिए 30 लाख

लूणकरनसर व श्रीडूंगरगढ़ विस को कुछ नहीं

सड़क मरम्मत के लिए जारी ताजा बजट में खाजूवाला, कोलायत, नोखा और बीकानेर पूर्व व पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की क्षतिग्रस्त सड़कों की दशा सुधारने के लिए करीब साढ़े तीन करोड़ रुपए मिले हैं। जिले की लूणकरनसर और श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा के लिए एक पैसा भी जारी नहीं किया गया है।

संभाग के लिए 4.12 करोड़ जारी

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि बीकानेर संभाग में कुल 17 क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के लिए 4 करोड़ 12 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं। इनमें बीकानेर जिले की 13 सड़कों के लिए 3 करोड़ 55 लाख तथा हनुमानगढ़ जिले की 4 सड़कों के लिए 57 लाख रुपए की राशि रखी गई है।
यह भी पढ़ें

नगर परिषद का अनूठा कदम: कचरा स्थल की नियमित सफाई के बजाय लगा दिया टैंट

Hindi News / Bikaner / Good News! दिवाली से पहले भजनलाल सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी, इस जिले को 4.12 करोड़ की मिली सौगात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.