जानकारी के अनुसार, रामदेवरा से ऐलनाबाद जा रही गाड़ी व सूरतगढ़ की तरफ से रामदेवरा जा रही कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। राजमार्ग पर अचानक सांड आने से दोनों ही वाहन चालकों ने सांड को बचाने का प्रयास किया लेकिन फिर भी सांड के टक्कर लगने के बाद दोनों वाहन आपस में भिड़ गए।
हादसे में सांड की मौत
इस हादसे में सांड की मौत हो गई। साथ ही दोनों वाहनों में सवार सतपाल, कमला देवी, सुनील, संतोष, पूजा व एक बच्ची शोभना घायल हो गए। कस्बे के नथमल भार्गव, रज्जाक खां व अन्य लोगों ने सभी घायलों को निजी वाहनों से महाजन अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में घायलों का उपचार शुरू किया गया। बाद में घायलों के परिजन मौके पर पहुंचे व सभी को उपचार के लिए अन्य अस्पताल ले गए।