scriptBikaner News : सांड को बचाने की जद्दोजहद में हुआ बड़ा हादसा, कार और जीप की आपस में टक्कर से 6 यात्री घायल | Patrika News
बीकानेर

Bikaner News : सांड को बचाने की जद्दोजहद में हुआ बड़ा हादसा, कार और जीप की आपस में टक्कर से 6 यात्री घायल

Bikaner Headlines : बीकानेर में स्थित नेशनल हाइवे 62 पर एक सांड को बचाने के प्रयास में कार व जीप की टक्कर हो गई। ऐसे में दोनों वाहनों में सवार छह यात्री घायल हो गए।

बीकानेरSep 10, 2024 / 10:34 am

Supriya Rani

Bikaner News Update : जिले के राजमार्ग संख्या 62 पर महाजन कस्बे में सोमवार सुबह करीब 6 बजे आरसीपी कॉलोनी के सामने एक सांड को बचाने के प्रयास में कार व जीप की आमने-सामने टक्कर हो गई। ऐसे में दोनों वाहनों में सवार छह यात्री घायल हो गए। घायलों को महाजन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार, रामदेवरा से ऐलनाबाद जा रही गाड़ी व सूरतगढ़ की तरफ से रामदेवरा जा रही कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। राजमार्ग पर अचानक सांड आने से दोनों ही वाहन चालकों ने सांड को बचाने का प्रयास किया लेकिन फिर भी सांड के टक्कर लगने के बाद दोनों वाहन आपस में भिड़ गए।

हादसे में सांड की मौत

इस हादसे में सांड की मौत हो गई। साथ ही दोनों वाहनों में सवार सतपाल, कमला देवी, सुनील, संतोष, पूजा व एक बच्ची शोभना घायल हो गए। कस्बे के नथमल भार्गव, रज्जाक खां व अन्य लोगों ने सभी घायलों को निजी वाहनों से महाजन अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में घायलों का उपचार शुरू किया गया। बाद में घायलों के परिजन मौके पर पहुंचे व सभी को उपचार के लिए अन्य अस्पताल ले गए।

Hindi News / Bikaner / Bikaner News : सांड को बचाने की जद्दोजहद में हुआ बड़ा हादसा, कार और जीप की आपस में टक्कर से 6 यात्री घायल

ट्रेंडिंग वीडियो