पुलिस के अनुसार पंवारसर निवासी नीरज (21) पुत्र मनोज भाटी बुधवार को दिन में रोशनीघर चौराहा रोड पर कटिंग कराने गया था। वहां पर करीब एक घंटे से अपनी बारी का इंतजार कर रहा था। जब उसका नंबर आया तो दो युवक ललित सोलंकी व जयकांत आए और कटिंग कराने वाली चेयर पर बैठ गए। तब नीरज ने कहा कि उसे ट्यूशन जाना है, लेट हाे रही हैं। अभी कटिंग कराने का नंबर उसका है। तब दोनों युवकों ने नीरज के साथ धक्का-मुक्की करनी शुरू कर दी। इस पर वहां मौजूद लोगों ने उन्हें छुड़ा दिया। वहां से जाते समय ललित व जयकांत ने देख लेने की धमकी दी।
शाम को मोहल्ले में आकर की फायरिंग
मोहल्ले के हरिकिसन भाटी ने बताया कि शाम को चार बाइक पर सात-आठ लड़के आए। मोहल्ले में गाली-गलौज करने लगे। जब उन्हें ऐसा करने से रोका गया तो भड़क गए। दो जनों ने पिस्तौल निकाली और तीन-चार फायर कर दिए। इससे मोहल्ले के लोग भयभीत हो गए। सदर थाना पुलिस को सूचना दी। थाने से उपनिरीक्षक जीतराम मौके पर पहुंचे।
देररात थाने पहुंचे मोहल्लेवासी
फायरिंग की घटना के बाद लोग एकत्रित हुए तो बदमाश भाग गए। देररात को मोहल्ले के लोग सदर थाने पहुंचे। उन्होंने बदमाशों को गिरफ्तार करने एवं उनके खिलाफ मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की। इस संबंध में पुलिस के उच्चाधिकारी से भी बात की गई। वहीं दूसरी ओर सदर थाना पुलिस मारपीट व फायरिंग की किसी भी घटना से इनकार करती रही।