scriptबीकानेर की इस गोशाला में 250 से अधिक नेत्रहीन गोवंश, आंखें न सही; आवाज और गंध से अपनों को पहचान लेती हैं गायें | Bikaner cowshed more than 250 blind cows bishnoi community serve | Patrika News
बीकानेर

बीकानेर की इस गोशाला में 250 से अधिक नेत्रहीन गोवंश, आंखें न सही; आवाज और गंध से अपनों को पहचान लेती हैं गायें

Bikaner News: गंध को लेकर गायें इतनी संवेदनशील है कि चारा या कुछ भी खाने की वस्तु ठाण में डालते ही तुरंत खाने के लिए वहां पहुंच जाती है।

बीकानेरNov 28, 2024 / 09:18 am

Alfiya Khan

bikaner-first-cow-shed
दिनेश कुमार स्वामी
बीकानेर। जन्म से अंधता की शिकार एक-दो नहीं ढाई सौ से ज्यादा गोवंश की बच्चों की तरह देखभाल और बदले में गायों का ममतामयी दुलार। आंखों से भले इन गाय, बछड़े-बछड़ी को कुछ नहीं दिखता, लेकिन इंसान की आवाज और गंध के प्रति इतनी संवेदनशील हैं कि तुरंत पहचान लेती हैं। गायों की यह कहानी है अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा की ओर से संचालित गुरु जम्भेश्वर गोशाला मुकाम की।
बीकानेर से 80 किमी की दूरी गुरु जम्भेश्वर ने जहां प्रकृति और जीव रक्षा का दुनिया को संदेश दिया, उसी समराथल धोरे के पास गुरु महाराज के नाम पर इस गोशाला का संचालन 1999 से हो रहा है। आज यहां 1700 से ज्यादा गोवंश है। सभी गोवंश देखभाल की जरूरत वाले हैं। बीमार, बांझपन के शिकार, नेत्रहीन या दूध नहीं देने पर मालिक के दुत्कारे हुए हैं। गोशाला के गोपाल शिवकुमार बताते हैं कि गोशाला में जैसे ही कोई नई गाड़ी आती है तो उसकी आवाज से यह पहचान लेती है। बाड़े में इंसानों की बातचीत इनके कानों में पड़ते ही यह दिन-रात देखभाल करने वाले और नए व्यक्ति में अंतर कर लेती है। गंध को लेकर गायें इतनी संवेदनशील है कि चारा या कुछ भी खाने की वस्तु ठाण में डालते ही तुरंत खाने के लिए वहां पहुंच जाती है।

एक-एक कर बढ़ता गया नेत्रहीन गोवंश

गोशाला अध्यक्ष कृष्ण सिंगड़ ने बताया कि वर्ष 1999 में बेसहारा गायों की देखभाल के उद्देश्य से गोशाला की शुरुआत की। एक पशु एम्बुलेंस भी है। जहां से भी सड़क दुर्घटना में घायल या बीमार गोवंश होने की सूचना मिलती है, गाड़ी से उसे गोशाला ले आते हैं। पालतु गायों के अंधे बछड़े-बछड़ी का जन्म होने पर मालिक उसे गोशाला सौंप जाते हैं। कुछ नेत्रहीन गायों को भी यहां छोड़कर जाते हैं। 25 साल में ढाई सौ से ज्यादा गोवंश हो गया है। इनकी देखभाल में 24 लोग लगे हुए हैं।
यह भी पढ़ें

पुष्कर मेले में उत्तराखंड की गैंग ने चुराई थी पुलिस की पिस्टल-कारतूस, 2 महिलाओं समेत 5 गिरफ्तार

जांच के बाद आंखों का उपचार

कुछ गायों में अंधता जन्म से होती है। कुछ की आंख की पलक में फंगस आदि से भी ज्योति चली जाती है। मोतियाबिंद, मांस बढ़ना जैसे कारण भी है। मुकाम गोशाला में गायों की नेत्र जांच करने पर ही पता चलेगा कि कौनसी गाय का उपचार हो सकता है। –डॉ. सुरेश कुमार झीरवाल, पशु नेत्र रोग विशेषज्ञ, वेटरनरी विश्वविद्यालय बीकानेर

करवाई जाती है स्वास्थ्य जांच

बिश्नोई महासभा से जुड़े हनुमान दिलोइया ने बताया कि पशु चिकित्सकों की मदद से गायों की स्वास्थ्य जांच करवाई जाती है। रायसिंहनगर क्षेत्र के उदयसिंह लोहमरोड सपत्नी कई साल से गोशाला में नेत्रहीन गोवंश की सेवा कर रहे हैं।

Hindi News / Bikaner / बीकानेर की इस गोशाला में 250 से अधिक नेत्रहीन गोवंश, आंखें न सही; आवाज और गंध से अपनों को पहचान लेती हैं गायें

ट्रेंडिंग वीडियो