बीकानेर

दीपावली के बाद शादियों की खरीदारी से चमके बाजार

एडवांस बुकिंग को भी समय पर देने के लिए स्टाफ काम में जुटा हुआ है। शादियों के लिए दूल्हे की शेरवानी और दुल्हन के लिए आर्टिफिशियल ज्वेलरी, दोनों की किराए पर एडवांस बुकिंग चल रही है। बाजार में भी नए डिजाइन की शेरवानी और आर्टिफिशियल ज्वेलरी ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।

बीकानेरNov 11, 2024 / 09:19 pm

Atul Acharya

दीपवाली के बाद एक बार फिर बाजारों में खरीदारी का दौर शुरू हो गया है। जनवरी-फरवरी में होने वाली शादियों को लेकर एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। सुबह से लेकर देर रात तक दुकानों में खरीदारी होने लगी है। वैवाहिक सीजन को देखते हुए दुकानदारों ने भी विशेष तैयारियां कर रखी है। एडवांस बुकिंग को भी समय पर देने के लिए स्टाफ काम में जुटा हुआ है। शादियों के लिए दूल्हे की शेरवानी और दुल्हन के लिए आर्टिफिशियल ज्वेलरी, दोनों की किराए पर एडवांस बुकिंग चल रही है। बाजार में भी नए डिजाइन की शेरवानी और आर्टिफिशियल ज्वेलरी ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। लोगों के हल्की, फैंसी और आर्टिफिशियल ज्वेलरी अधिक पसंद की जा रही है। साथ ही हलवाई, टेंट, भवन, सोना-चांदी के जेवरात, बैंड सहित अन्य सामान की बुकिंग भी ही हो रही है।
पसंद आ रही जोधपुरी और बॉम्बे स्टाइल
मुमताज अली मीर ने बताया कि शादियों को लेकर शेरवानी की एडवांस बुकिंग में सबसे ज्यादा बॉम्बे स्टाइल का नया पैटर्न पसंद किया जा रहा है। जोधपुरी, अचकन, अनारकली, धोती-कुर्ता स्टाइल, कुर्ता जैकेट स्टाइल की भी शेरवानी बुक करवा रहे है। शेरवानी का किराया 5100 से 15000 रुपए तक भी है।
लाइट वेट और फैन्सी ज्वेलरी की मांग
शादियों के सीजन में लाइट वेट और फैन्सी ज्वेलरी की मांग ज्यादा है। लेटेस्ट डिजाइन की आर्टिफिशियल ज्वेलरी भी मौजूद है। इनमें कुंदन जड़ाऊ, एड़ी और एसी ज्वेलरी, एंटीक ज्वेलरी, कॉपर ज्वेलरी, राजकोट की गोल्डन ज्वेलरी, पार्टी वियर और दुल्हन सेट ज्वेलरी की सबसे ज्यादा मांग है। बाजार में कुछ दुकानें ऐसी भी हैं, जहां किराए पर भी आर्टिफिशियल ज्वेलरी उपलब्ध है।
रिसोर्ट और हेरिटेज की तरफ रुझान ज्यादा
इन सालों में रिसोर्ट और हेरिटेज होटलों में शादियां का रुझान बढ़ा है। शैलेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि तीन सालों से इस तरफ लोग अधिक बुकिंग करवा रहे है। इसकी बड़ी वजह लोग खुले और बड़ी जगहों पर समारोह करना पसंद करने लगे है। पार्किंग, बाहर से बीकानेर आने वाले लोगों को परेशानी नहीं हो, यह सभी भी देखते है। अभी नवंबर की शादियां की बुकिंग पहले से है। अब जनवरी-फरवरी की एडवांस बुकिंग हो रही है।
शुभ मुहूर्तों में होंगे विवाह

ज्योतिषाचार्य पंडित राजेन्द्र किराडू के अनुसार कार्तिक शुक्ला एकादशी के अबूझ मुहूर्त से शादी-विवाह शुरू होंगे। चातुर्मास में चार महीनों तक विवाह व मांगलिक कार्यक्रमों के निषेध रहने के बाद 12 नवंबर से पुन: शुरुआत हो जाएगी। इस दिन तुलसी-सालगराम के विवाह भी होंगे।
पंडित किराडू के अनुसार नवंबर में 12, 17, 22, 24 और 27 नवंबर विवाह मुहूर्त है। इसी प्रकार दिसंबर में 1, 9 और 10 दिसंबर को शुभ मुहूर्त है। जनवरी 2025 में 16, 18, 21, 22 और 23 जनवरी, फरवरी में 2, 6, 7, 8, 13, 14, 18, 20, 21 व 25 तारीख, मार्च में 1, 5 और 6 मार्च को शादियों को जोर रहेगा। 2 फरवरी को बसंत पंचमी और 1 मार्च को फुलरिया बीज के अबूझ सावे है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bikaner / दीपावली के बाद शादियों की खरीदारी से चमके बाजार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.