scriptBijnor News: बिजनौर रेलवे स्टेशन पर हाई-वोल्टेज ड्रामा, युवक ने ट्रेन में पेट्रोल लेकर खुद को किया लॉक | Youth in Bijnor commits suicide by taking petrol in train | Patrika News
बिजनोर

Bijnor News: बिजनौर रेलवे स्टेशन पर हाई-वोल्टेज ड्रामा, युवक ने ट्रेन में पेट्रोल लेकर खुद को किया लॉक

Bijnor News: यूपी के बिजनौर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने ट्रेन में पेट्रोल लेकर खुद को लॉक कर लिया। युवक आत्महत्या करने की धमकी देता रहा। जिसके बाद ट्रेन के बाहर पुलिस और यात्रियों की भीड़ जमा हो गई।

बिजनोरDec 13, 2024 / 08:39 pm

Mohd Danish

Youth in Bijnor commits suicide by taking petrol in train

Bijnor News: बिजनौर रेलवे स्टेशन पर हाई-वोल्टेज ड्रामा

Bijnor News Today: बिजनौर में एक युवक ने ट्रेन में पेट्रोल लेकर खुद को लॉक कर लिया। युवक आत्महत्या करने की धमकी देता रहा। जिसके बाद ट्रेन के बाहर पुलिस और यात्रियों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर दमकल विभाग की टीम, भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। लगभग 3 घंटे बाद प्रशासन ने युवक को नीचे उतार लिया।
यह भी पढ़ें

पिता की डांट से नाराज होकर युवक ने किया सुसाइड, 15 दिन पहले धूमधाम से करवाई बहन की शादी

ये था पूरा मामला

पूछताछ करने पर युवक ने बताया कि माफियाओं ने उसकी और ससुर की जमीन पर कब्जा कर लिया है। वह पिछले 3 से 4 साल से परेशान है। कई बार अधिकारियों के चक्कर काट चुका है, लेकिन कोई उसकी बात सुनने को तैयार नहीं था। इसके चलते उसने आज यह कदम उठाया है। अब अधिकारियों ने उसकी जमीन छुड़ाए जाने का आश्वासन दिया और कहा इस पूरे मामले की जांच की जाएगी।

Hindi News / Bijnor / Bijnor News: बिजनौर रेलवे स्टेशन पर हाई-वोल्टेज ड्रामा, युवक ने ट्रेन में पेट्रोल लेकर खुद को किया लॉक

ट्रेंडिंग वीडियो