बिजनोर

यूपी में योगी की सत्ता को इस संगठन ने दी चुनौती, जिला मुख्यालय पर कब्जाकर फहराया अपना झंडा

यूपी के इस जिले में इस संगठन ने जमाया कब्जा, जिला मुख्यालय पर फहराया अपना फ्लैग

बिजनोरAug 04, 2018 / 04:02 pm

Iftekhar

यूपी में योगी की सत्ता को इस संगठन ने दी चुनौती, जिला मुख्यालय पर कब्जाकर फहराया अपना झंडा

बिजनौर. यूपी सरकार के वादों के पूरा नहीं होने से नाराज किसान संगठन ने अब योगी की सत्ता को खुली चुनौती देना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले सैकड़ों किसानों ने सड़क पर उतरकर जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसके बाद किसानों ने कलक्ट्रेट आफिस पहुंचकर कलक्ट्रेट पर कब्ज़ा कर कलक्ट्रेट आफिस के छत पर किसान यूनियन का झंडा लगा दिया। इस दौरान किसानों ने डीएम ऑफिस के सामने पहुंचकर जमकर नारेबाज़ी की। नारेबाज़ी के बाद सैकड़ों किसान चड्ढा शुगर मिल को चलाने के लिए कलेक्ट्रेट ऑफिस के अंदर धरने पर बैठ गए है। सरकार से नाज इन किसानों का कहना है की जब तक बिजनौर और चांदपुर चड्ढा शुगर मिल की मरम्मत कराके उसे इस सत्र की गन्ने कि पेराई का लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयार नही किया जाता, तब तक किसानों का ये धरना चलता रहेगा।

देश में हर दिन होने वाले हिन्दू-मुस्लिम पर आजम खान ने दिया चौंकाने वाला बयान

गौरतलब है कि जनपद बिजनौर में चड्ढा ग्रुप की दो शुगर मिल बिजनौर और चांदपुर वेव शुगर मिल है। इन दोनों मिलों को इस सत्र में चलाने और उनकी मरम्मत कराने के लिये किसानों ने पहले सड़क पर उतरकर जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार के खिलाफ हल्ला बोलते हुए नारेबाज़ी कर प्रदर्शन किया। अपनी मागों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बिजनौर कलक्ट्रेट ऑफिस पर कब्ज़ा कर कलक्ट्रेट की छत पर भारतीय किसान यूनियन का झंडा फहरा दिया है। इस मौके पर किसान यूनियन के जिलाअध्यक्ष दिगम्बर सिंह ने बताया कि बिजनौर डीएम अटल कुमार रॉय जब तक वेव चड्ढा शुगर की दो मिलों को चलाने और उनकी मरम्मत के आदेश नहीं देते, तब तक किसानों का कब्ज़ा कलेक्ट्रेट ऑफिस पर रहेगा। उन्होंने सूबे की योगी सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा है अगर जनता सरकार की बात न माने तो ऐसे सरकार का क्या फायदा। जब तक जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा मिल को चालू कराए जाने का निर्णय नहीं लिया जाता, किसान धरने पर कलेक्ट्रेट में बैठे रहेंगे। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर समय पर उनकी मांगे नहीं मांगी गई तो हम ताला लेकर अपने साथ आये हैं, लिहाजा कलेक्ट्रेट कार्यलय पर ताला लगाकर काम को ठप कर दिया जाएगा।

Hindi News / Bijnor / यूपी में योगी की सत्ता को इस संगठन ने दी चुनौती, जिला मुख्यालय पर कब्जाकर फहराया अपना झंडा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.