bell-icon-header
बिजनोर

बिजनौर में विवाहिता की मौत, मायके वालों ने ससुरालियों पर जहर देकर हत्या का लगाया आरोप

Bijnor Crime: बिजनौर जिले में विवाहिता की जहरीला पदार्थ का सेवन करने से इलाज के दौरान मौत हो गई। मायके वालों ने ससुरालवालों पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी है।

बिजनोरDec 02, 2023 / 07:34 pm

Mohd Danish

Bijnor Crime News: बिजनौर के स्योहारा इलाके में एक विवाहिता की जहरीले पदार्थ के सेवन से मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने ससुरालियों पर जहर देकर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्यवाही की मांग की है।
दो साल पहले हुई थी शादी
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई। दरअसल यह पूरा मामला बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र रामखेड़ा का है। जहां के रहने वाले रिंकू की शादी तलामपुर कुमराला नहटौर की रहने वाली नीलम के साथ दो साल पहले हुई थी।
यह भी पढ़ें

मोहम्मद शमी के गांव को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं जयंत चौधरी, खेल सुविधाओं का होगा विकास

ससुराल वाले करते थे पैसों की डिमांड
आज नीलम की जहरीला पदार्थ का सेवन करने से इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना मिलने पर नीलम के मायके वाले मौके पर पहुंच गए। उसकी ससुरालवालों पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी। मृतका के भाई अनिल कुमार का कहना है कि उसकी बहन के साथ उसका पति और ससुराल वाले अक्सर मारपीट करते थे। पैसों की डिमांड करते थे। उन्होंने ही उसकी बहन की जहर देकर हत्या की है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और विधिक कार्यवाही में जुट गई। वहीं इस मामले में स्योहारा प्रभारी निरीक्षक धीरज कुमार सोलंकी का कहना है की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Hindi News / Bijnor / बिजनौर में विवाहिता की मौत, मायके वालों ने ससुरालियों पर जहर देकर हत्या का लगाया आरोप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.