बिजनौर. महाशिवरात्रि का पर्व नज़दीक आते ही सड़कों पर और मंदिरों में शिव भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया है। ऐसे में हरिद्वार कावड़ ले जाने से पहले शिव भक्तों को कोविड-19 की गाईड लाईन के तहत ही होकर निकलना पड़ रहा है। फिलहाल पुलिस प्रशासन ने शिव भक्तों को परेशानी ना हाे इसके लिए पूरी तैयारी कर ली हैं।
यह भी पढ़ें
घरों में चाेरी करने वाला गैंग से साेने-चांदी के जेवरात बरामद, जानिए कहां-कहां की इन्हाेंने चाेरी
यूपी का बिजनौर एक मात्र ऐसा जिला है जहाँ पर महा शिवरात्रि के मौके पर सबसे ज़्यादा भक्त हरिद्वार से कांधों पर कांवड़ लेकर दूरदराज़ से आते हुए बिजनौर के नजीबाबाद व मंडावली हरिद्वार मार्ग से होकर गुजरते हैं। महा शिवरात्रि का पर्व बेहद नज़दीक है ऐसे में पुलिस शिव भक्तों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह मुस्तेद है। सम्पूर्ण जनपद को तीन सुपर ज़ोन छह सेमी ज़ोन और 22 सेक्टर में विभाजित किया गया है। हाइवे पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। सात अन्य कंट्रोल रूम जगह-जगह स्थापित किये गए हैं। सात अस्थाई चेक पोस्ट कावड़ियों के लिए बनाए गए हैं। यह भी पढ़ें