bell-icon-header
बिजनोर

सीएम योगी की सख्ती के बाद हलाल उत्पादों की धरपकड़, दुकानों और मॉल में छापेमारी

Halal Products: हलाल सर्टिफाइड उत्पादों पर सीएम योगी की रोक के निर्देश के बाद सोमवार को कई जिलों में दुकानों और मॉल में छापेमारी की गई। एसडीएम और खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीमों ने खाद्य पदार्थों को चेक किया।

बिजनोरNov 21, 2023 / 11:34 am

Mohd Danish

Halal Products Seized: प्रदेश सरकार के हलाल सर्टिफाइड उत्पादों पर रोक के बाद अधिकारी हरकत में आ गए हैं। कई जिलों में अधिकारियों ने छापेमारी की। कानपुर, लखनऊ, सहारनपुर और बिजनौर में टीमों का गठन कर बाजारों में उत्पादों की जांच की जा रही है। सहारनपुर में डीएम के निर्देश के बाद खाद्य विभाग की टीम ने आवास विकास स्थित एक जियो मार्ट पर छापेमारी कर हलाल लोगो व शब्दावली के फूड प्रोडक्टों पर प्रतिंबध होने के चलते कार्रवाई की।
मॉल और प्रतिष्ठान किए चेक
बिजनौर में सहायक आयुक्त खाद्य ने तीन टीमें गठित कर अनुपालन के लिए भेजी। कईं मॉल व प्रतिष्ठान चेक किए गए। लेकिन हलाल प्रमाणक उत्पाद नहीं मिला। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा कतिपय खाद्य उत्पादों जैसे डेरी उत्पाद, चीनी, बेकरी उत्पाद, पिपरमेंट ऑयल, नमकीन, रेडी टू ईट आदि के लेबल पर हलाल प्रमाणन का उल्लेख किए जाने पर अधिसूचना जारी करते हुए तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया गया है।
यह भी पढ़ें

संभल में गोतस्कर और पुलिस के बीच मुठभेड़, दो गिरफ्तार, सिपाही को लगी गोली

सहायक आयुक्त खाद्य नादिर अली ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया, कि इसके अनुपालन में सोमवार को मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजीव सिंह के नेतृत्व में तीन टीमें बनाकर रिटेलर शॉप तथा आउट स्टोरों की खाद्य सामग्री की जांच की गई, जिसमे हलाल प्रमाणक चिह्न युक्त खाद्य सामग्री नहीं पाई गई। टीम में सीएफएसओ संजीव कुमार, एफएसओ जितेन्द्र कुमार, राजीव कुमार आदि शामिल रहे।

Hindi News / Bijnor / सीएम योगी की सख्ती के बाद हलाल उत्पादों की धरपकड़, दुकानों और मॉल में छापेमारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.