कुएं से मिट्टी निकाल रहे किसानों पर गिरी मिट्टी की ढांग, मचा हड़कंप
पहले जारी किया गया था नोटिस फिर की गर्इ कार्रवार्इ
बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र की मार्केट में खुली अवैध दुकानों पर कार्रवार्इ की गर्इ।वहीं इसको लेकर फूड इंस्पेक्टर रामवीर सिंह ने बताया कि स्थानीय मीट विक्रेताओं को गत 26 मई को विभाग द्वारा नोटिस जारी कर दिया गया था।इसमें उन्हें आगाह कर दिया गया था कि बिना लाइसेंस लिए दुकानें बंद करा दी जाएंगी।इसके लिए सभी दुकानदार अपना लाईसेंस बनवा लें। साथ ही अपनी दुकानों में भी साफ सफाई आदि का विशेष ध्यान रखें। उसके बाद भी इन सभी मीट विक्रेताओं द्वारा सभी मानक ताक पर रख कर खुलेआम गंदगी के साथ मीट बेचा जा रहा था।जिसको लेकर दुकानों को सील किया गया।
यूपी रोडवेज का कंडक्टर बस में कर रहा था एेसा काम, फ्लाइंग ने पकड़ा तो कर दिया बर्खास्त
दुकानदारों ने लगाया यह गंभीर आरोप
वहीं सीज हुई दुकान स्वामियों ने बताया कि हमने लाइसेंस आदि के लिए अप्लाई कर रखा है ।वहीं विभाग द्वारा बताए सभी सफाई आदि के मानक पूरे होने के बावजूद भी हमारी रोजी-रोटी आज छीन ली गई है। इस कार्रवार्इ के बाद अब परिवार पर बदहाली के पहाड़ टूट पड़े हैं। इस कार्रवार्इ के बाद से दुकान स्वामियों में विभाग के खिलाफ रोष है।