scriptBijnor: कोर्ट ने सपा विधायक को भेजा जेल, जानिए क्‍या है मामला | bijnor nagina mla manoj paras sent to jail by moradabad court | Patrika News
बिजनोर

Bijnor: कोर्ट ने सपा विधायक को भेजा जेल, जानिए क्‍या है मामला

Highlights

नगीना विधानसभा सीट से विधायक हैं मनोज पारस
स्टांप और निबंधन विभाग के मंत्री रह चुके हैं मनाेज पारस
सपा नेताओं ने पुलिस के खिलाफ किया था प्रदर्शन

बिजनोरJan 30, 2020 / 03:07 pm

sharad asthana

vlcsnap-2020-01-30-14h42m58s650.png
बिजनौर। नगीना (Nagina) विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विधायक मनोज पारस को मुरादाबाद (Moradabad) कोर्ट (Court) ने जेल भेज दिया है। कोर्ट ने उनकी जमानत अर्जी को निरस्त करते हुए पुलिस अभिरक्षा में मुरादाबाद जेल (Jail) भेज दिया है। सपा विधायक मनोज पारस तारीख के दौरान कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहे थे। इसको लेकर मुरादाबाद के एडीजे-2 एमपी एमएलए कोर्ट ने तारीख पर आए सपा विधायक को जेल भेज दिया।
यह भी पढ़ें

Ghaziabad: रात को 12 बजे अचानक जलने लगे घरों के बाहर खड़े दर्जन भर वाहन

दुष्‍कर्म के मामले में मिली थी जमानत

बता दें कि बिजनौर के नगीना विधानसभा से सपा विधायक मनोज पारस सपा सरकार में स्टांप और निबंधन विभाग के मंत्री रह चुके हैं। जून 2019 में दुष्कर्म के मामले को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने विधायक मनोज पारस को जेल भेज दिया था। 19 दिसंबर को जमानत पर वह इलाहाबाद जेल से बाहर आ गए थे। इसके बाद सपा विधायक मनोज पारस नगीना आ गए थे। जानकारी के अनुसार, वर्ष 2008 में मुरादाबाद के छजलेट थाना क्षेत्र में पुलिस और सपा नेता में गाड़ी रोकने को लेकर कुछ विवाद हो गया था। इस दौरान सपा नेताओं ने रोड जाम करते हुए पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया था।
यह भी पढ़ें

Bijnor: 20 दिसंबर को हुई हिंसा मामले में पुलिस पेश नहीं कर पाई सबूत, 36 आरोपियों को मिली जमानत

आजम खान पर भी दर्ज था मुकदमा

इस मामले में पुलिस ने विधायक मनोज पारस समेत नौ लोगों खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इसमें पुलिस ने सपा सांसद आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को भी नामजद किया था। इसको लेकर सपा विधायक मनोज पारस ने मंगलवर को कोर्ट में सरेंडर किया था। इसके बाद अधिवक्ता ने जमानत की प्रक्रिया शुरू की थी, लेकिन लगातार तारीख पर नहीं पहुंचने के कारण कोर्ट के विशेष न्यायाधीश अनिल कुमार वशिष्ठ ने जमानत अर्जी खरिज कर दी। इसके बद सपा विधायक को मुरादाबाद जेल भेज दिया गया।

Hindi News / Bijnor / Bijnor: कोर्ट ने सपा विधायक को भेजा जेल, जानिए क्‍या है मामला

ट्रेंडिंग वीडियो