रास्ते में बदली गाड़ी
मुश्ताक खान के मुताबिक एयरपोर्ट से उनको मेरठ ले जाने के लिए एक स्कॉर्पियो भेजी गई थी। गाड़ी में ड्राइवर के साथ एक अन्य व्यक्ति भी मौजूद था। रास्ते में गाड़ी रोकी गई और मुश्ताक को दूसरी गाड़ी में बैठा दिया गया। इस गाड़ी में कुछ और लोग सवार हो गए। जब मुश्ताक ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उन्हें आतंकित करते हुए अपहरण कर लिया और किसी अज्ञात स्थान पर ले गए।मोबाइल और पैसे छीन लिए गए
अपहरण के दौरान आरोपियों ने मुश्ताक का मोबाइल छीनकर उनके बैंक अकाउंट से पैसे ट्रांसफर कर लिए। इसके बाद उन्हें बिजनौर लाकर दो दिनों तक बंधक बनाकर रखा गया। पुलिस के मुताबिक मुश्ताक को मोहल्ला चाहशीरी में रखा गया था और उनसे दो लाख रुपये वसूले गए। यह भी पढ़ें