बिजनोर

कॉमेडियन सुनील पाल के बाद बॉलीवुड एक्टर मुश्ताक खान का अपहरण, इवेंट के बहाने हुई किडनैपिंग

कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण के मामले अभी चल ही रहा था कि बॉलीवुड अभिनेता मुश्ताक खान के अपहरण और फिरौती वसूलने की घटना सामने आई है। इस घटना को लेकर बिजनौर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

बिजनोरDec 10, 2024 / 08:19 pm

Prateek Pandey

मुश्ताक खान को एक कार्यक्रम में वरिष्ठ लोगों को सम्मानित करने के बहाने बुलाया गया। इसके लिए मेरठ निवासी राहुल सैनी ने 15 अक्टूबर को उनसे संपर्क किया। उन्होंने 20 नवंबर के लिए मुंबई से दिल्ली तक की फ्लाइट टिकट बुक करवाई और उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट से रिसीव किया।

रास्ते में बदली गाड़ी

मुश्ताक खान के मुताबिक एयरपोर्ट से उनको मेरठ ले जाने के लिए एक स्कॉर्पियो भेजी गई थी। गाड़ी में ड्राइवर के साथ एक अन्य व्यक्ति भी मौजूद था। रास्ते में गाड़ी रोकी गई और मुश्ताक को दूसरी गाड़ी में बैठा दिया गया। इस गाड़ी में कुछ और लोग सवार हो गए। जब मुश्ताक ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उन्हें आतंकित करते हुए अपहरण कर लिया और किसी अज्ञात स्थान पर ले गए।

मोबाइल और पैसे छीन लिए गए

अपहरण के दौरान आरोपियों ने मुश्ताक का मोबाइल छीनकर उनके बैंक अकाउंट से पैसे ट्रांसफर कर लिए। इसके बाद उन्हें बिजनौर लाकर दो दिनों तक बंधक बनाकर रखा गया। पुलिस के मुताबिक मुश्ताक को मोहल्ला चाहशीरी में रखा गया था और उनसे दो लाख रुपये वसूले गए।
यह भी पढ़ें

झांसी में डबल मर्डर के बाद फैली दहशत, पड़ोसी ने घर में घुसकर दंपती को तलवार से काटा

मुश्ताक खान ने बताया कि किसी तरह वो 23 नवंबर को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से भाग निकले। पुलिस ने मुश्ताक के इवेंट मैनेजर शिवम यादव की तहरीर पर मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इसी स्कॉर्पियो का इस्तेमाल कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण के लिए भी किया गया था। पुलिस फिलहाल इस गाड़ी की तलाश में जुटी है और पूरे मामले के अन्य पहलुओं की जांच कर रही है। पुलिस ने मामले में सोशल मीडिया एक्स पर जानकारी दी, ‘थाना कोतवाली शहर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत है। आवश्यक कार्यवाही प्रचलित है’।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bijnor / कॉमेडियन सुनील पाल के बाद बॉलीवुड एक्टर मुश्ताक खान का अपहरण, इवेंट के बहाने हुई किडनैपिंग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.