CG Naxal Attack: पर्चों में नक्सलियों ने मुठभेड़ों को झूठा बताते हुए लिखा है कि इससे केवल निर्दोष आदिवासियों की जान जा रही है। पर्चों में नक्सलियों ने 3 अप्रैल को सुकमा-बीजापुर जिले को बंद रखने की बात भी लिखी है। इस बार पर्चों को प्रसारित करने का दावा कर रही है बीजापुर में नक्सलियों की दक्षिण बस्तर डिवीजन समिति। पर्चों में नक्सलियों (Lok Sabha Election 2024) की इस समिति के स्वघोषित सचिव गंगा का नाम भी है।
यह भी पढ़ें
30 मार्च को नक्सलियों ने किया बीजापुर बंद का आव्हान, मोदी सरकार पर लगाया गंभीर आरोप
Maoism and Naxalism in Chhattisgarh: पर्चों में नक्सली आदिवासियों को यह कह कर भड़का रहे है कि सुरक्षाबलों के निशाने पर ग्रामीण हैं न कि माओवादी। हमेशा की तरह स्वयं को आदिवासियों का हितैषी बताने वाले नक्सलियों ने इस बार भी पर्चों में सुरक्षाबलों के खिलाफ ऐसी भड़काऊ बातें लिखी जिससे स्थानीय निवासियों का सरकार और पुलिस पर से भरोसा और कम हो जाए। बीते दिनों बीजापुर जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बासागुड़ा थाना के पोलमपल्ली में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों (Naxalites) ने डिप्टी कमांडर समेत 6 नक्सलियों को मार गिराया था। जवानों ने बताया कि, मुठभेड़ में नागेश की पत्नी सोनी भी मारी गई।