पर्चों को प्रसारित करने का दावा कर रही है बीजापुर में नक्सलियों की पश्चिम बस्तर डिवीजन समिति जिसके नाम से आदिवसियों को डराया धमकाया जा रहा है। पर्चों में नक्सलियों की इस समिति के स्वघोषित सचिव मोहन का नाम भी है।
यह भी पढ़ें
नक्सलियों की नापाक करतूत, सड़क खोदकर लगाया IED बम, जवानों ने किया जब्त
नक्सलियों ने कहा है कि बंद के दौरान एम्बुलेंस, अस्पताल और परीक्षार्थी छात्र -छात्राओं के लिए छूट रहेगी। वहीं परिवहनकर्ता एवं व्यापारियों को नक्सलियों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि वाहन संचालक और जिले के व्यापारी अगर बंद के दिन वे अपनी प्रतिष्ठानें (Naxal News) खोलेंगे तो उनकी स्वयं की जिम्मेदारी होगी। Naxalites call for Bijapur bandh on March 30: एसपी जितेन्द्र यादव ने कहा है कि इस तरह नक्सली जो पर्चा जारी कर रहे हैं ये नक्सलियों की बौखलाहट है। नक्सली अब कमजोर होते जा रहे हैं क्योंकि उनके कोर इलाकों में नए कैंप स्थापित किए गए हैं। अब नक्सली अपना आधार इलाका धीरे-धीरे खोते जा रहे हैं। एसपी ने कहा कि अब तक 14 को मार (Naxalites) गिराया है, वहीं 96 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।