scriptCG Naxal News: बीजापुर में नक्सलियों के मंसूबों पर जवानों ने फेरा पानी, 5 किलो IED बम किया बरामद | CG Naxal News: Soldiers recovered 5 kg IED bomb | Patrika News
बीजापुर

CG Naxal News: बीजापुर में नक्सलियों के मंसूबों पर जवानों ने फेरा पानी, 5 किलो IED बम किया बरामद

Naxal News: बीजापुर में सुरक्षाबलों की टीम ने नक्सलियों की बड़ी साजिश का पर्दाफाश किया है। रविवार को एरिया डोमिनेशन के दौरान सुरक्षाबलों की टीम बीजापुर के मोकुर और पेद्दागुलेर इलाके में निकली हुई थी…

बीजापुरDec 09, 2024 / 12:52 pm

Khyati Parihar

CG Naxal News
CG Naxal News: बीजापुर के केरिपु 168 और 229 वाहिनी की संयुक्त टीम ने मोकुर से पेद्दगेलुर की ओर एरिया डोमिनेशन के दौरान एक बड़ी माओवादी साजिश का पर्दाफाश किया। अभियान के दौरान, पेद्दगेलुर जाने के रास्ते में मोकुर पटेलपारा के पास एक पहाड़ी के नीचे स्थित छोटे नाले में डि-माइनिंग कार्य के दौरान केरिपु 168 की बीडी टीम ने 5 किलोग्राम वजनी एक आईईडी बरामद किया।
यह आईईडी नक्सलियों द्वारा कमांड स्वीच सिस्टम के माध्यम से पगडंडी के कच्चे मार्ग पर लगाया गया था, ताकि सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाया जा सके। लेकिन केरिपु डॉग स्क्वायड और 168 बीडी टीम ने पूरे घटनास्थल पर बड़ी सूझबूझ, सावधानी और सतर्कता के साथ काम करते हुए अपराह्न 1:30 बजे इस आईईडी को पूरी तरह से नष्ट कर दिया और नक्सलियों के नापाक मंसूबों को विफल कर दिया। यह कार्रवाई सुरक्षाबलों की तत्परता और मजबूती का प्रतीक है, जिसने एक बड़ी नक्सली घटना को होने से पहले ही नाकाम कर दिया। बीजापुर पुलिस के आला अधिकारियों ने आईईडी मिलने की पुष्टि की है।
यह भी पढ़ें

Narayanpur News: जंगल में नक्सली चला रहे थे बंदूक बनाने की फैक्ट्री, जवानों ने किया ध्वस्त, देखें VIDEO

बीडीएस टीम ने आईईडी को किया डिफ्यूज

यह आईईडी पांच किलो का था. बीडीएस की टीम ने इस आईईडी को समय रहते डिफ्यूज कर दिया। इस तरह बड़ी नक्सल साजिश का पर्दाफाश हो गया। नक्सलियों के सारे प्लान धरे के धरे रह गए। सुरक्षाबलों के जवान अगर इस आईईडी को समय पर बरामद नहीं करते तो बड़ा धमाका हो सकता था।

Hindi News / Bijapur / CG Naxal News: बीजापुर में नक्सलियों के मंसूबों पर जवानों ने फेरा पानी, 5 किलो IED बम किया बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो