यह आईईडी
नक्सलियों द्वारा कमांड स्वीच सिस्टम के माध्यम से पगडंडी के कच्चे मार्ग पर लगाया गया था, ताकि सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाया जा सके। लेकिन केरिपु डॉग स्क्वायड और 168 बीडी टीम ने पूरे घटनास्थल पर बड़ी सूझबूझ, सावधानी और सतर्कता के साथ काम करते हुए अपराह्न 1:30 बजे इस आईईडी को पूरी तरह से नष्ट कर दिया और नक्सलियों के नापाक मंसूबों को विफल कर दिया। यह कार्रवाई सुरक्षाबलों की तत्परता और मजबूती का प्रतीक है, जिसने एक बड़ी नक्सली घटना को होने से पहले ही नाकाम कर दिया।
बीजापुर पुलिस के आला अधिकारियों ने आईईडी मिलने की पुष्टि की है।
बीडीएस टीम ने आईईडी को किया डिफ्यूज
यह आईईडी पांच किलो का था. बीडीएस की टीम ने इस आईईडी को समय रहते डिफ्यूज कर दिया। इस तरह बड़ी नक्सल साजिश का पर्दाफाश हो गया। नक्सलियों के सारे प्लान धरे के धरे रह गए। सुरक्षाबलों के जवान अगर इस आईईडी को समय पर बरामद नहीं करते तो बड़ा धमाका हो सकता था।