बता दें कि नक्सल प्रभावित जिला बीजापुर के भैरमगढ़ ब्लॉक में पिछले दिनों ही पुलिस जवानों ने नक्सली ऑपरेशन चलाया था। इससे बौखलाए नक्सलियों ने बिरयाभूमि के पूर्व सरपंच सुकलू फरसा के अपहरण के बाद हत्या कर दी। साथ ही शव के पास एक पर्चा छोड़ा है। जिसमें पूर्व सरपंच को भाजपा कार्यकर्ता बताते हुए उन्हें चेतावनी देने की बात लिखी हुई है।
पत्नी के सामने से पति को उठा ले गए नक्सली
बता दें कि मंगलवार को पूर्व सरपंच सुकलु फरसा अपनी पत्नी के साथ पारिवारिक काम से आदवाड़ा गए हुए थे। शाम को वहां से वापस लौट रहे थे। तभी तीन लोगों ने उन्हें रोका और उन्हें अगवा कर अपने साथ ले गए। उनकी पत्नी को वहां से जाने दिया। चौबीस घंटे बीत जाने के बाद भी जब पूर्व सरपंच सुकलु घर वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने मीडिया व सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें रिहा करने की अपील अपहृतों से की थी। वही पूर्व सरपंच की बेटी यामिनी ने भी सोशल मीडिया से अपने पिता को छोड़ने मार्मिक गुहार लगाई थी। बावजूद नक्सलियों ने बीती रात उनकी हत्या कर दी। यह भी पढ़ें