यह वीडियो एक दूसरे राहगीर द्वारा बनाया गया है। राहगीर ने पेशाब कर रहे युवक को पहले रोकने की कोशिश की लेकिन जब वो नहीं माना तो उसने अपने मोबाइल फ़ोन के कैमरे से उसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल होने बाद सोशल मीडिया यूजर्स युवक पर कार्रवाई की मांग कर रहे है।
यह भी पढ़े – एमपी में दुर्गा पंडालों को लेकर खास गाइडलाइन जारी, आदेश नहीं माना तो आयोजक पर होगी FIR
वीडियो में देखा जा रहा है कि राहगीर पेशाब कर रहे युवक को अपना चेहरा दिखाने को कह रहा है। इसपर पेशाब कर रहा युवक मोबाइल फ़ोन पर किसी से बात करते हुए अपने चेहरे को दूसरी तरफ घूमा लेता है। राहगीर युवक को मना करता है कि बड़ा तालाब में ऐसा मत करों लेकिन नशे की हालत में दिख रहा युवक उसकी एक नहीं सुनता। युवक के पीछे एक सफ़ेद रंग की MP04ZR0714 नंबर वाली टोयोटा कार खड़ी थी जिसमे उसके दोस्त बैठे हुए थे। अपना काम खत्म करने के बाद युवक हड़बड़ी में अपना मुंह छुपाते हुए उसी कार में बैठकर रफूचक्कर हो जाता है।
क्या है वीडियो में ?
वीडियो में देखा जा रहा है कि राहगीर पेशाब कर रहे युवक को अपना चेहरा दिखाने को कह रहा है। इसपर पेशाब कर रहा युवक मोबाइल फ़ोन पर किसी से बात करते हुए अपने चेहरे को दूसरी तरफ घूमा लेता है। राहगीर युवक को मना करता है कि बड़ा तालाब में ऐसा मत करों लेकिन नशे की हालत में दिख रहा युवक उसकी एक नहीं सुनता। युवक के पीछे एक सफ़ेद रंग की MP04ZR0714 नंबर वाली टोयोटा कार खड़ी थी जिसमे उसके दोस्त बैठे हुए थे। अपना काम खत्म करने के बाद युवक हड़बड़ी में अपना मुंह छुपाते हुए उसी कार में बैठकर रफूचक्कर हो जाता है।
यह भी पढ़े – World Tourism Day 2024 : आज फ्री में घूमें एमपी के ये पर्यटन स्थल, संग्रहालय और स्मारक
कल इंदौर में भी सामने आया था ऐसा मामला
आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश में ऐसे युवकों की आज कल कमी नहीं है जो सोशल मीडिया पर कुछ लाइक्स और कमेंट्स के लिए अपने महापुरषों की मूर्तियों का अपमान करते है या अश्लीलता फैलाते है। इंदौर से 2 दिन पहले एक ऐसा ही वीडियो सामने आया था एक पॉश इलाके में युवती अपने आतंरिक परिधान में घूम रही थी और अपना वीडियो बनवा रही थी। वीडियो वायरल होने के बाद जहां एक तरफ हिंदू संघठनों और कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इसका विरोध दर्ज करवाया। वहीँ दूसरी तरफ लड़की ने पहले अपनी सफाई में कहा था कि न्यूज़ में बने रहने के लिए उसने ऐसा किया था। उसने अपने काम को डिफेंड करते हुए कहा कि ऐसे कपड़े तो बहुत सी लड़कियां पहनती है मैंने कुछ एक्स्ट्रा नहीं किया है। युवती ने वीडियो रिकॉर्ड कर अपने घर का पता भी बता दिया था। हालांकि मामले को आग पकड़ता देख महिला ने एक और वीडियो सोशल मीडिया में अपलोड किया जिसमे उसने सभी से माफ़ी मांगी और अपनी गलती मान ली थी। यह भी पढ़े – एमपी में बनेगा नया महानगर, चार जिलों के 8 हजार वर्ग किमी में आकार लेगा मेट्रोपोलिटन रीजन