यह भी पढ़ें: एमपी में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की भर्ती में बड़ा अपडेट, 12670 केंद्रों पर होगी नियुक्ति
डॉ. अर्चना भटनागर के अनुसार सरकार को ऐसे उद्योगों को सहूलियतें देना चाहिए जो महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा नौकरियां दें या उन्हें कारोबारी बनाने में मदद करें। प्रदेश की अन्य प्रमुख महिला उद्यमी सतरूपा राबरा, मोनिका जोली, निशा नायक आदि ने भी इस मांग का समर्थन किया।महिला उद्यमियों ने कहा कि सरकार को शहर के मध्य महिला उद्यमियों के लिए कॉमन फेसलिटी सेंटर बनाना चाहिए। यहां महिलाएं अपना कारोबार या दफ्तर चला सके, जहां से खुद का रोजगार खड़ा कर सकें।
मावे शाइन अवॉर्ड से सम्मानित हुईं वुमन एंटरप्रेन्योर
छोटे शहरों की महिलाएं, जिन्होंने कई संघर्षों के बीच अपना बिजनेस खड़ा किया, उन्हें शुक्रवार को मावे द्वारा मावे शानिंग अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह अवॉर्ड मावे द्वारा आयोजित दो दिवसीय कांफ्रेंस बिजनेस बियोंड बॉर्डर्स के उद्घाटन अवसर पर दिया गया। कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में यह सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री मध्यप्रदेश सरकार चैतन्य काश्यप उपस्थित रहे। सतरूपा रावरा ने सभी का आभार व्यक्त किया।