scriptनरेला में सारंग ने शुरू से ही ली बढ़त पर रात तक नहीं मिला रिजल्ट | Winning Candidates Narela in mp election result 2018 | Patrika News
भोपाल

नरेला में सारंग ने शुरू से ही ली बढ़त पर रात तक नहीं मिला रिजल्ट

नरेला में सारंग ने शुरू से ही ली बढ़त पर रात तक नहीं मिला रिजल्ट

भोपालDec 12, 2018 / 01:22 pm

KRISHNAKANT SHUKLA

narela

नरेला में सारंग ने शुरू से ही ली बढ़त पर रात तक नहीं मिला रिजल्ट

राजधानी में बीजेपी के लिए सबसे सुरक्षित सीटों में से एक मानी जाने वाली नरेला विधानसभा की सीट में मतगणना सबसे बाद में शुरू हुई। इस सीट को लेकर शुरू से ही गहमागहमी का मौहाल रहा। दोनों प्रमुख दलों बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ मतगणना स्थल पर डटे रहे। इस दौरान दोनो पार्टियों के एजेंट के बीच कई बार विवाद की स्थिति भी बनी। यही कारण रहा इस सीट पर देर रात तक परिणाम नहीं आ सका।

लाइव रिपोर्ट

मतगणना के शुरू होते ही भाजपा प्रत्याशी विश्वास सारंग और कांग्रेस के महेंद्र सिंह चौहान ने मतगणना स्थल पर डेरा जमा लिया। विश्वास सारंग तो काउंटिंग स्थल पर ही कई राउंड तक जमे रहे जबकि महेंद्र सिंह चौहान मतगणना स्थल परिसर रखी कुर्सियों पर अपने समर्थकों के साथ बैठे रहे। विश्वास हर राउंड की गिनती पर पैनी निगाह रखे हुए थे। दो राउंड की गिनती के बाद एक एजेंट ने प्रतिद्वंदी के एजेंट द्वारा झगड़ा करने की बात बताई तो विश्वास सारंग ने ुतुरंत ही एक टीम को सक्रिय कर वहां तैनात किया। टेबल नंबर 14 पर दो ईवीएम में लगी पर्ची के सीरियल में मिलान नहीं होने की बात पर दोनो ही पक्षों के एजेंट में विवाद हो गया। इस दौरान आईजी को पहुंचकर मामलें को शांत कराना पड़ा। विश्वास सारंग भी समर्थकों के साथ जा पहुंचे।

विश्वास सारंग – वोट मिले- 108654
निकटतम प्रतिद्वंद्वी – महेंद्र सिंह चौहान – वोट मिले – 85503
65.32त्न
मतदान हुआ था 28 नवंबर को

रात तक सारंग ने लीड बरकरार रखी
नरेला विधानसभा में विश्वास सारंग और कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र सिंह चौहान के बीच चुनाव का घमासान देर रात तक चला। महेंद्र सिंह चौहान शुरुआती तीन राउंड में ही विश्वास सारंग को टक्कर दे पाए इसके बाद एक बार जब सारंग आगे हुए तो लगभग हर राउंड में वे आगे ही बढ़ते चले गए, लेकिन जैसे ही काउंटिंग अंतिम दौर में पहुंची विश्वास सारंग की बढ़त घटने लगी। अंत के चार राउंड तक सारंग की लीड लगभग 17 हजार के आसपास रही। इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी का दावा था कि शेष चार राउंड में उन्हें भारी मत मिलेंगे। उनके इस दावे को लेकर मतगणना दिलचस्प हो गई। वोटों का यह घट-बढ़ देर रात तक जारी रही। रात 3 बजे तक मतगणना के बाद तीन राउंड शेष रह गए थे।

हार के कारण

कमजोर पकड़ ने डुबोई नइया

कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र चौहान
के लिए पिछडऩे का कारण
नरेला विधानसभा क्षेत्र में उनकी कमजोर पकड़ रही। बीजेपी प्रत्याशी विश्वस सारंग ने जहां 10 साल तक क्षेत्र में जगह-जगह हर छोटे बड़े आयोजन और कार्यक्रमों में पहंचकर अपनी पहचान को पुख्ता किया वहीं महेंद्र सिंह चौहान इस जमीनी पकड़ में कमजोर पड़ गए। हालांकि कांग्रेस से प्रत्याशी होने के कारण एक बड़े चेहरे के रूप में सामने तो आए जिसके चलते उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी को कड़ी टक्कर दी। यदि उनकी हार होती है तो कहीं न कहीं जनता के बीच अपनी छाप छोडऩे में असफल रहना मुख्य कारण होगा। या कह सकते हैं विश्वास सारंग द्वारा क्षेत्र में किया गया काम जनता को अधिक भाया।

आगे और ज्यादा मेहनत करेंगे

नरेला विधानसभा मेरा परिवार है। मैं हमेशा इसकी सेवा करता रहूंंगा। पूरी ईमानदारी और मेहनत के साथ मैंने चुनाव लड़ा है। लगता है कि मैं अपनी जनता का दिल जीतने में कहीं पिछड़ गया हूं। पर इसकी भी भरपाई करूंगा।
महेंद्र सिंह चौहान, कांग्रेस प्रत्याशी

मैं वचन देता हूं… जनता ने विकास पर विश्वास जताया है। इस अपार समर्थन के लिए अपने समर्थकों और नरेला परिवार को धन्यवाद देता हूं। मैं नरेला परिवार की तन मन से इसी प्रकार सेवा करता रहूंगा। इसे विकास के पथ पर आगे ले जाऊंगा। -विश्वास सारंग

Hindi News / Bhopal / नरेला में सारंग ने शुरू से ही ली बढ़त पर रात तक नहीं मिला रिजल्ट

ट्रेंडिंग वीडियो