bell-icon-header
भोपाल

ध्यान दें: ‘Work from Home’ करने वालों के लिए WHO ने कही ये बात…..

घर से काम करने वालों के लिए जरूरी हैं ये टिप्स………..

भोपालApr 23, 2020 / 06:50 pm

Astha Awasthi

work form home

भोपाल। कोरोना वायरस की वजह से पूरी तरह से लॉकडाउन जारी है। लॉकडाउन मतलब, जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी कुछ बंद। बीते एक महीने से सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। बस, मेट्रो, रेलवे सभी सेवाएं बंद हैं। ऐसे समय में अधिकतर लोग अपने घर से काम कर रहे हैं।

लेकिन क्या आप जानते हैं वर्क फ्रॉम होम करते समय सेहत के प्रति बरती आपकी थोड़ी सी लापरवाही आपके लिए भविष्य में एक बड़ी मुसीबत भी बन सकती है। वर्क फ्रॉम होम आसान नहीं होता है। इससे सेहत पर विपरीत प्रभाव पड़ने का खतरा अधिक रहता है। इसीलिए विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (who) ने उन लोगों के लिए कुछ जरूरी टिप्‍स दिए हैं जो इस समय work form home कर रहे हैं। जानिए क्या हैं वे टिप्स…..

https://twitter.com/hashtag/HealthyAtHome?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

वर्क फ्रॉम होम के दौरान करें ये काम

– वर्क फ्रॉम होम(work from home) के दौरान लंबे समय एक ही पॉजीशन में ज्‍यादा देर तक बैठकर काम न करें।

– हर आधे में कम से कम 3 मिनट के लिए उठें और शरीर को स्ट्रेच करें।

– लंबे समय तक कंप्‍यूटर के आगे न बैठे रहे हैं।

– आंखों में दर्द, जलन की समस्या हो सकती है। इसलिए कंप्यूटर स्क्रीन से उचित दूर बनाकर रखें।

– हर 15 या 20 मिनट में अपने हाथों को आपस में रगड़कर आंखों पर कुछ देर के लिए रखें। ऐसा करने से आंखों को राहत मिलेगी।

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने अपने इस ट्वीट में केवल वर्क फ्रॉम होम के दौरान काम करने को लेकर ही नसीहत नहीं दी है बल्कि इसमें ये भी बताया है कि घर के दूसरे लोग खुद को कैसे स्‍वस्‍थ रख सकते हैं। जानिए क्या हैं वे टिप्स …..

– शरीर को एक्टिव रखने के लिए घर की सीढ़ियों पर ऊपर से नीचे और नीचे से ऊपर जाएं। सीढ़ियों पर ऊपर से नीचे और नीचे से ऊपर दिन में 4 से 5 बार किया जा सकता है। इससे शरीर की थकान कम होगी। साथ ही शरीर की मांसपेशियों को भी खोलने में मदद मिलेगी।

– एक्सरसाइज करें या अपने मनपसंद म्यूजिक पर थोड़ी देर के लिए डांस करें।

– शरीर को स्ट्रेच करें। आप दिन में किसी भी वक्त स्ट्रेचिंग कर सकते हैं।

– इन सुझावों के अलावा यदि कोई व्यक्ति किसी तरह का कोई एक्टिव वीडियो गेम खेलता है तो भी खुद को तरोताजा महसूस करवा सकता है।

– इन दिनों रस्सी कूदकर आप बच्चों की तरह खुद को एक्टिव फील करेंगे।

Hindi News / Bhopal / ध्यान दें: ‘Work from Home’ करने वालों के लिए WHO ने कही ये बात…..

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.