bell-icon-header
भोपाल

एक डिग्री बढ़ा तापमान, 30 पार, मामूली बूंदा-बांदी

– शहर में थमी हुई है बारिश, बैरागढ़ में दर्ज हुई तीन मिमी
 

भोपालAug 26, 2021 / 12:18 am

praveen malviya

एक डिग्री बढ़ा तापमान, 30 पार, मामूली बूंदा-बांदी

भोपाल. शहर से बारिश लगातार रुठी हुई है। इस बीच तापमान में बढ़त होनी शुरू हो गई है। शहर में बुधवार को तापमान एक बार फिर बढ़कर 30 डिग्री पार कर गया। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले तीन-चार दिनों में मानसूनी बारिश के आसार नहीं है।
शहर का न्यूनतम तापमान मंगलवार के स्तर पर स्थिर रहकर 23.7 डिग्री दर्ज किया गया जोकि सामान्य स्तर से 0.7 डिग्री अधिक रहा। दिन भर आसमान में बादल छाए रहे लेकिन बौछारें नहीं पड़ी। दोपहर बाद एक बारगी ऐसा लगा कि जोरदार बौछार पड़ेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। इसबीच अधिकतम तापमान मंगलवार के मुकाबले एक डिग्री बढ़कर 30.7 डिग्री दर्ज किया, यह सामान्य स्तर से 1.7 डिग्री अधिक रहा। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि कोई सिस्टम नहीं होने के कारण मानसूनी बारिश की उम्मीद नहींहै, तीन चार दिनों बाद सिस्टम बनने पर ही कुछ कहा जा सकेगा।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि, मानसूनी सिस्टम खत्म होन के साथ ही मानसून द्रोणिका भी हिमालय की तराई मे ंचली गई है, इसके चलते पूरे प्रदेश सहित शहर में मानसूनी बारिश बंद हो गई है। जब सिस्टम बनने पर बंगाल की खाड़ी या अरब सागर से नमी आनी शुरू होगी तब बारिश होगी।

Hindi News / Bhopal / एक डिग्री बढ़ा तापमान, 30 पार, मामूली बूंदा-बांदी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.