bell-icon-header
भोपाल

Weather Forecast: उमस-गर्मी ने तोड़ा 4 साल का रिकॉर्ड, विंड पैटर्न ने किया बेहाल, फिलहाल नहीं राहत

Weather Forecast: मौसम विभाग के मुताबिक इन दिनों बदला हुआ है विंड पैटर्न, 4 साल पहले 2020 में भी गर्मी और उमस ने किया था परेशान, एक्सपर्ट ने बताया सितंबर क्यों बरपाता है कहर…

भोपालSep 25, 2024 / 07:56 am

Sanjana Kumar

Weather Forecast: इस बार शहर में जिस तरह मानसूनी सीजन में अब तक बारिश हुई है, उसी तरह इन दिनों तपिश का भी सामना करना पड़ रहा है। बारिश के दौर थमने के बाद पिछले पांच दिनों से शहरवासी गर्मी और उमस से बेहाल है। धूप और उसम इन दिनों लोगों के पसीने छुड़ा रही है। आने वाले दिनों में भी ज्यादा राहत के आसार नहीं है।

अगले दो तीन दिन हल्के बादलों के साथ-साथ गरज चमक के साथ बौछारे पड़ सकती है, लेकिन उमस से बहुत ज्यादा राहत के आसार फिलहाल नहीं है। इस बार शहर में मानसून सीजन में अब तक 1540 मिमी से अधिक बारिश हुई है, जो सामान्य से 478.5 मिमी अधिक है। इतनी बारिश होने के बाद भी इन दिनों शहर में गर्मी और उमस से लोग बेहाल है। इसका कारण यह है कि इस समय हवा का रुख दक्षिणी और दक्षिणी पश्चिमी बना हुआ है। आद्र्रता भी 80 प्रतिशत से अधिक है। लोगों को उमस का सामना करना पड़ रहा है। इसके पहले 2020 में भी इस तरह की स्थिति बनी थी।

फिर बाहर निकल आए कूलर

शहर में इन दिनों गर्मी और उमस इतनी अधिक हो रही है कि लोगों को फिर से कूलर बाहर निकालने पड़ रहे हैं। मंगलवार को अधिकतम तापमान 34.4 और न्यूनतम 24.8 डिग्री था।

एक्सपर्ट व्यू

मौसम विशेषज्ञ जीडी मिश्रा का कहना है कि विंड पैटर्न सेट होने तक इसी तरह की स्थिति जब तक मानसून की विदाई नहीं होती है और पूरी तरह विंड पैटर्न उत्तर पश्चिमी नहीं हो जाता है, तब तक इसी तरह उमस की स्थिति रहेगी। अभी नमी अधिक है और धूप खिल रही है। ऐसे में सूर्य की किरणें जब जमीन पर पड़ती है तो नमी ऊपर आती है, इसके कारण उमस बनी रहती है। मानसून की विदाई के बाद पूरी तरह से हवा का रुख उत्तरी पश्चिमी हो जाएगा, उसके बाद ठंडक बढ़ेगी।

इस सप्ताह तापमान की स्थिति

20 सितंबर: 34.1

21 सितंबर : 34.8

22 सितंबर: 34.3

23 सितंबर: 34.3

24 सितंबर: 34.4

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / Weather Forecast: उमस-गर्मी ने तोड़ा 4 साल का रिकॉर्ड, विंड पैटर्न ने किया बेहाल, फिलहाल नहीं राहत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.