bell-icon-header
भोपाल

Weather Alert: बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव, 25 से ज्यादा जिलों में अतिभारी बारिश की चेतावनी

Weather Alert: एमपी में बारिश का दौर जारी है, मौसम विभाग का कहना है कि मध्य प्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो गया है। इसके असर से 25 से ज्यादा जिलों में कहीं भारी से अतिभारी तो कहीं भारी और कहीं तेज बारिश हो सकती है, यहां जानें 9-10-11-12-13 सितंबर को कैसा रहेगा आपके शहर के मौसम का हाल

भोपालSep 09, 2024 / 08:40 am

Sanjana Kumar

मध्य प्रदेश में 25 से ज्यादा जिलों में भारी से अतिभारी बारिश की चेतावनी, अगले 4-5 दिन ऐसा ही रहेगा मौसम

Weather Alert: मध्य प्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है। इसके बाद मौसम विभाग (IMD, भोपाल) ने एमपी (Madhya Pradesh) में अगले 4-5 दिन (9-10-11-12-13 सितंबर) तक कई जिलों में भारी से अतिभारी बारिश (heavy to very heavy rain) की चेतावनी जारी की गई है। तो कई जिलों में भारी (Heavy Rain Alert) और कहीं मध्यम से तेज बारिश(Rain Alert) की संभावना है।

आज यहां गिर सकता है 8 इंच पानी

IMD भोपाल ने सोमवार 9 सितंबर को प्रदेश के 4 जिलों अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट में अति भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। IMD भोपाल का कहना है कि इन 4 जिलों में अगले 12 घंटे में 8 इंच तक बारिश हो सकती है। वहीं प्रदेश के 25 से ज्यादा जिलों में भी कहीं भारी तो कहीं तेज बारिश के आसार हैं।

क्यों हो रही बारिश?

IMD भोपाल के मौसम वैज्ञानिक अभिजीत चक्रवर्ती का कहना है कि मानसून ट्रफ मध्य प्रदेश के बीच से गुजर रही है। एक साथ 2 मानसून ट्रफ एक्टिव हैं। इस वजह से अगले 4 से 5 दिन प्रदेश में कहीं अति भारी और कहीं भारी बारिश (Heavy to very heavy rain) की संभावना है।

फिर खुलेंगे एमपी के बांधों के गेट

जुलाई और अगस्त के बाद अब सितंबर महीने में भी लगातार बारिश से एमपी के बड़े डैम फिर से छलक रहे हैं। भोपाल के 4 डैम- कोलार, कलियासोत, केरवा और भदभदा के गेट खोले जा चुके हैं। वहीं नर्मदापुरम के तवा डैम समेत बाणसागर, कुंडालिया, बरगी, इंदिरा सागर, ओंकारेश्वर, जोहिला, पारसडोह, चंदौरा, कुंडालिया में भी पानी का लेवल लगातार बढ़ रहा है। आने वाले 4 दिन तक तेज बारिश होने से मध्य प्रदेश के कई बांधों के गेट फिर खोले जाएंगे।

एमपी के इन जिलों में आज अतिभारी बारिश


डिंडौरी, अनूपपुर, मंडला, बालाघाट में मौसम विभाग ने अगले 20 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। यहां कुछ ही घंटों में 8 इंच तक बारिश की संभावना है।

यहां भारी बारिश का (Heavy Rain ALERT)


सीहोर, हरदा, झाबुआ, रतलाम, देवास, बुरहानपुर, मंदसौर, नीमच, अशोकनगर, शिवपुरी, शहडोल, उमरिया, कटनी, सिवनी, पन्ना, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, मैहर, पांढुर्णा में कहीं भारी तो कहीं तेज बारिश के आसार हैं।

यहां गरज-चमक के साथ बारिश


भोपाल, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, खंडवा, नीमच, खरगोन, बड़वानी, धार, इंदौर, अलीराजपुर, उज्जैन, आगर-मालवा, शाजापुर, सीधी, सिंगरौली, रीवा, मऊगंज, जबलपुर, सतना, दतिया, भिंड, मुरैना, गुना, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सागर और निवाड़ी जिलों में कहीं तेज, तो कहीं मध्यम से हल्की बारिश और गरज चमक की स्थिति रहेगी।

ये भी पढ़ें:

CM Dr. Mohan Yadav: सिंहस्थ से पहले इंदौर-उज्जैन में शुरू होगा मेट्रो का सफर

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / Weather Alert: बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव, 25 से ज्यादा जिलों में अतिभारी बारिश की चेतावनी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.