bell-icon-header
भोपाल

25 जिलों में फिर होगी तूफानी बारिश, IMD का अलर्ट अगले 3 दिन छाया रहेगा मानसून

Weather Alert in MP: एक तीव्र पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत की तरफ आने के संकेत, इसलिए एमपी में अभी एक सप्ताह तक मौसम का मिजाज बदला रहेगा..

भोपालOct 02, 2024 / 08:52 am

Sanjana Kumar

weather alert in mp

Weather Alert in MP: झूमकर बरसने के बाद मानसून अगले 48 घंटे में प्रदेश से विदा होगा। इसके साथ ही 10 अक्टूबर तक गुलाबी ठंड दस्तक देगी।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार ग्वालियर-चंबल व उज्जैन के उत्तरी भाग से विदाई का सिलसिला शुरू होकर सप्ताह के अंत तक चलेगा। तेज धूप से दिन गर्मी का अहसास भी होगा। फिर 10 से हवा में ठंडक का अहसास होने लगेगा।

कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट

सीहोर, बैतूल, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर मालवा, सिंगरौली, सीधी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पांढुर्णा जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। वातावरण में नमी भी है। इस वजह से अभी आंशिक बादल बने रहेंगे। कहीं-कहीं हल्की बौछारें पड़ेंगी।

कब तक रहेगा ऐसा मौसम

बता दें कि मध्य प्रदेश में 21 जून को मानसून की एंट्री हुई थी। एक सप्ताह में ही पूरे प्रदेश में मानसून सक्रिय हो गया था। प्रदेश में अब तक 44.1 इंच बारिश हो चुकी है, जो मानसून के सामान्य कोटे 37.3 इंच के मुकाबले 18% अधिक है।
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार फिलहाल कोई भी प्रभावी मौसम प्रणाली सक्रिय नहीं है, इसलिए बारिश होने की संभावना कम है, लेकिन वातावरण में नमी बरकरार रहने के कारण कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
वहीं, 4 अक्टूबर के आसपास एक तीव्र पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत की तरफ आने के संकेत मिले हैं। इस वजह से अभी एक सप्ताह तक मौसम का मिजाज इसी तरह बना रह सकता है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / 25 जिलों में फिर होगी तूफानी बारिश, IMD का अलर्ट अगले 3 दिन छाया रहेगा मानसून

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.