बता दें कि, मौजूदा समय में पश्चिमी विक्षोभ मध्य पाकिस्तान के ऊपर चक्रवातीय गतिविधियों के रूप में है। उत्तरी ओडिशा के ऊपर अन्य चक्रवातीय गतिविधियां एक्टिव हैं। मानसून ट्रफ लाइन के गंगानगर, रोहतक, ग्वालियर से होते हुए सीधी, अंबिकापुर, संबलपुर, बालासोर और पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक फैले होने के कारण अब इन इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है। उत्तर-दक्षिण ट्रफ दक्षिणी कर्नाटक से कोमरीन सागर तक फैली है। अगले 24 घंटे तक इन्हीं इलाकों में ज्यादा बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में भारी बारिश से नदी नाले उफान पर, बड़ा तालाब लबालब, भदभदे के गेट खुले, देखें नजारा
भदभदा डैम के 2 गेट खोल गए
आपको बता दें कि, भोपाल और सीहोर में शुक्रवार शाम से जारी लगातार बारिश के चलते भदभदा डैम के गेट नंबर 5 और 6 से पानी छोड़ा गया है। गेट खुलने की सूचना मिलते ही यहां बड़ी संख्या में भदभदा डेम से पानी निकलने का नजारा देखने इकट्ठे हो गए हैं। सामने आए वीडियो में गेट खुलने का नजारा बेहद लुभावना है।
यहां नदी नाले उफान पर
भोपाल के अलावा, प्रदेश के ग्वालियर, चंबल, बुंदेलखंड और बघेलखंड के इलाकों में भी भारी बारिश का दौर जारी है। नदी-नाले उफान पर हैं। साथ ही, नर्मदा, ताप्ती और शिप्रा के बाद अब चंबल नदी भी खतरे के निसान से ऊपर बह रही है। चंबल किनारे बसे गांवों में बाढ़ का खतरा है। राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में 2 मंजिला मकान गिर गया। घटना सुबह 4 बजे घटी। मलबे में निर्दलीय पार्षद निशा की ननद सलीमन बी की दबने से मौत हो गई। वो पति से अलग होकर अकेले यहां रह रही थीं।
यह भी पढ़ें- चमत्कार : हनुमान भक्त के घर की दीवार पर अचानक उभर आई हनुमान जी की आकृति, दूर दूर से देखने आ रहे लोग
ओंकारेश्वर डैम के 6 गेट खुले
वहीं, खंडवा में स्थित ओंकारेश्वर डैम के 6 गेट भी शनिवार की सुबह 9.30 बजे खोले गए हैं। बैकवॉटर इलाके में लगातार बारिश के कारण जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है। नर्मदापुरम में भी तवा डैम के 5 गेट को 7 फीट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। रात में 7 गेट खुले थे। सुबह 2 गेट बंद कर दिए गए। तवा डैम के गेट खुलने के बाद से इंदिरा सागर डैम का जलस्तर भी बढ़ने लगा है। इंदिरा सागर विद्युत परियोजना की टरबाइन से पानी की खपत होने से वॉटर लेवल मेंटेन है, लेकिन ओंकारेश्वर बांध में जुलाई के निर्धारित जलस्तर का कोटा पूरा हो चुका है, इसीलिए यहां के गेट खोलकर 1 हजार क्यूमेक्स पानी छोड़ा गया है।
यहां बुधवार से लगातार जारी है बारिश
इसके अलावा, शिवपुरी, दतिया, भिंड और श्योपुर में बुधवार-गुरुवार रात से बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। कोटा बैराज से छोड़े गए 12 हजार क्यूसेक पानी और बारिश के असर से मुरैना में राजघाट पर चंबल का जलस्तर 4 मीटर तक बढ़ गया है। श्योपुर में पार्वती और अमराल नदी उफान पर है। श्योपुर से कोटा हाईवे बंद रहा।