bell-icon-header
भोपाल

बाधाओं से भरा हुआ है हमीदिया में कैथ लैब तक का रास्ता, दिल के मरीज रहें सावधान

मरीजों के ले जाने के रास्ते में कही कांच तो कहीं कबाड़ पड़ा है। साथ ही छत से पानी भी टपक रहा है।

भोपालFeb 05, 2024 / 09:16 pm

Shashank Awasthi

भोपाल. रास्ते में कांच, टूटे पलंग, टेबल समेत मलबा पड़ा हुआ है। छत से गंदा पानी टपक रहा है। यह किसी खंडर मकान की नहीं बल्कि हमीदिया में कैथलैब तक जाने वाले कॉरीडोर की स्थिति है। जहां से एंजियोप्लास्टी, एंजियोग्राफी, पेसमेकर समेत अन्य इसी प्रकार की सर्जरी के मरीजों को रोजाना ले जाया जा रहा है। बता दें, हमीदिया अस्पताल में पुराने भवन को तोड़ा जा रहा है। इसके स्थान पर दो नए भवन का निर्माण किया जाएगा। लेकिन प्रबंधन से लेकर विभाग के आला अधिकारियों की कैथलैब को नजरअंदाज करने की गलती दिल के मरीजों के लिए सजा बन गई है।
एक भवन से दूसरे तक के लिए एंबुलेंस
कार्डियोलाजी डिपार्टमेंट को नए भवन की 11 वी मंजिल पर शिफ्ट कर दिया गया है। जबकि कैथलैब पटेल वार्ड वाली पुराने भवन में ही छोड़ दी गई। पुराने भवन में आने का एक रास्ता ही चालू है। जो नए भवन से लगभग 300 से 400 मीटर की दूरी पर है। ऐसे में मरीजों को यहां तक पहुंचाने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है। इसके बाद पुराने भवन में गेट से कैथ लैब तक मरीज को स्ट्रेचर से ले जाया जाता है।

पानी भी हो जाता है बंद, विभाग लिख चुका 45 पत्र

भवन के टूटने के चलते पानी की सप्लाई बार बार प्रभावित हो रही है। कर्मचारियों ने बताया विभाग के डॉक्टर एक सप्ताह में दो से तीन बार लैब में बाल्टी पानी भरकर रखवाते हैं। जानकारी के अनुसार साल 2023 के जुलाई माह से इस समस्या को लेकर कार्डियोलॉजी विभाग द्वारा 40 से 45 पत्र प्रबंधन को लिखे गए हैं।
इनका कहना यह

कैथलैब का संचालन लगातार जारी है। विभाग के डॉक्टरों द्वारा रोजाना सर्जरी की जा रही है। विभाग के मरीजों के लिए अलग से एंबुलेंस की व्यवस्था भी की गई है।
-डॉ. आशीष गोहिया, अधीक्षक, हमीदिया अस्पताल

Hindi News / Bhopal / बाधाओं से भरा हुआ है हमीदिया में कैथ लैब तक का रास्ता, दिल के मरीज रहें सावधान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.