bell-icon-header
भोपाल

बूथ पर दिग्गज: सीएम कमलनाथ ने परिवार के साथ तो राकेश और अजय सिंह ने लाइन में लगकर डाला वोट

बूथ पर दिग्गज: सीएम कमलनाथ ने परिवार के साथ किया मतदान, सीधी उम्मीदवार रीति पाठक ने भी ड़ाला वोट

भोपालApr 29, 2019 / 10:41 am

Pawan Tiwari

बूथ पर दिग्गज: सीएम कमलनाथ ने परिवार के साथ किया मतदान, सीधी उम्मीदवार रीति पाठक ने भी ड़ाला वोट

भोपाल. मध्यप्रदेश की छह लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग जारी है। वोटिंग को लेकर मध्यप्रदेश में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। गर्मी से बचने के लिए लोग सुबह से ही पोलिंग बूथ में पहुंच रहे हैं। वहीं, आम लोगों के साथ-साथ खास लोग भी वोटिंग करने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं।
 

सीएम कलनाथ ने किया मतदान
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने परिवार से साथ छिंदवाड़ा संसदीय सीट पर वोटिंग की। कमलनाथ ने शिकारपुर के पोलिंग बूथ क्रमाक 17 में अपना वोट डाला। इस दौरान उनके साथ उनके बेटे नकुल नाथ भी मौजूद थे। बता दें कि इस बार छिंदवाड़ा संसदीय सीट से कांग्रेस ने नकुलनाथ को उम्मीदवार बनाया है। नकुलनाथ का मुकाबला भाजपा के नत्थन शाह से है।
 

छिंदवाड़ा में भाजपा उम्मीदवार ने भी किया वोट

छिंदवाड़ा संसदीय सीट से भाजपा के उम्मीदवार नत्थन शाह ने भी पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपना वोट डाला। उन्होंने लाइन में लगकर वोटिंग की।
 

सीधी से रीति पाठक ने किया मतदान
सीधी लोकसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार और मौजूदा सांसद रीति पाठक ने भी अपना वोट ड़ाला। वहीं, सीधी में वोटिंग को लेकर लोगों में खासा उत्साह है। तो कई जगह ईवीएम खराबी की भी शिकातें मिली हैं।
शहडोल से प्रमिला सिंह ने किया मतदान
शहडोल से कांग्रेस की प्रत्याशी प्रमिला सिंह ने भी वोटिंग किया है।

तन्खा ने किया वोट

जबलपुर संसदीय सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार विवेक तन्खा ने भी वोटिंग की। विवेक तन्खा का मुकाबला भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह से है।
 

वित्त मंत्री ने भी डाला वोट

मध्यप्रदेश सरकार के वित्त मंत्री तरूण भनोत ने जबलपुर में अपना वोट डाला।

 

सीधी से अजय सिंह ने डाला वोट

सीधी लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार अजय सिंह ने लाइन में लगकर वोट डाला। काफी देर लाइन में लगे रहने के बाद वोटिंग के लिए उनका नंबर आया।
 

राकेश सिंह ने जबलपुर किया मतदान

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने लाइन में लगकर मतदान किया।

Hindi News / Bhopal / बूथ पर दिग्गज: सीएम कमलनाथ ने परिवार के साथ तो राकेश और अजय सिंह ने लाइन में लगकर डाला वोट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.