scriptVegetable Price Hike: त्योहारों में महंगाई की मार, मिर्च का शतक पूरा, हरा धनिया 200 पर नाबाद | Vegetable Price Hike Inflation hits during festivals chilli hits century green coriander remains unbeaten at 200 | Patrika News
भोपाल

Vegetable Price Hike: त्योहारों में महंगाई की मार, मिर्च का शतक पूरा, हरा धनिया 200 पर नाबाद

Vegetable Price Hike: त्योहारी सीजन की शुरुआत से पहले खाद्य तेल के दाम बढ़े। अब सब्जी के रेट बढ़ने से आम आदमी की जेब ढीली हो गई है।

भोपालOct 05, 2024 / 06:01 pm

Himanshu Singh

vegetable price hike
Vegetable Price Hike: त्योहारी सीजन की शुरुआत हो गई है। खाद्य तेल के बाद अब सब्जियों की कीमत भी आसमान छू रही है। सब्जियों के रेट बढ़ने से आम आदमी की जेब ढीली हो गई है। त्योहारी सीजन में लोगों के घर में अलग-अलग व्यंजन बनते हैं। ऐसे में अब सब्जियों के दाम बढ़ने से आम आदमी की जेब ढीली होनी लाजमी है। इन दिनों प्याज,आलू, टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं।

टमाटर 60 तो प्याज 80 रुपए


टमाटर बाजार में 60 से 80 रुपए प्रति किलो मिल रहा है। प्याज भी आम आदमी को रुला रही है। प्याज के दाम बाजार में 60 से 80 रुपए है।

अबकी बार धनिया 200 पार


मानसून के सुस्त पड़ते ही सब्जियों के दाम में तेजी से उछाल आ रहा है। हरा धनिया पहले 50 रुपए किलो बिक रहा था। अब 200 रुपए किलो बिक रहा है। हरी मिर्च ने भी हाल-बेहाल कर दिए हैं। पहले 30 रुपए बिक रही थी। अब 100 रुपए किलो बिक रही है। अदरक भी कुछ कम नहीं है। उसकी कीमत भी 180 रुपए प्रति किलो चल रही है। टमाटर 80 रुपए, आलू 50 रुपए और लहसून 400 रुपए मिल रही है।
ये भी पढ़ें – खटाखट…लाड़ली बहनों के खाते में पहुंची 17 वीं किस्त, जल्दी करें चेक

सब्जियों का स्वाद हुआ फीका


हफ्ते भर के अंदर तेल की कीमतों में उछल होने से लोगों की जेब ढीली हो गई है। पहले खाद्य तेल ने दाम आम आदमी के रसोई का बजट बिगाड़ा था। अब सब्जियों के दाम ने बड़ा झटका दिया है।

Hindi News / Bhopal / Vegetable Price Hike: त्योहारों में महंगाई की मार, मिर्च का शतक पूरा, हरा धनिया 200 पर नाबाद

ट्रेंडिंग वीडियो