scriptVande Bharat train: तूफानी स्पीड से जा रही थी वंदे भारत एक्सप्रेस, आचानक सामने आई गाय, पायलट ने उठाया ये कदम …….. | Vande Bharat train: Cow collides with engine of Vande Bharat Express train | Patrika News
भोपाल

Vande Bharat train: तूफानी स्पीड से जा रही थी वंदे भारत एक्सप्रेस, आचानक सामने आई गाय, पायलट ने उठाया ये कदम ……..

-आरकेएमपी पर नहीं हुआ सुधार-वापस दिल्ली रवाना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन से को टकराई गाय, एक हिस्सा क्षतिग्रस्त

भोपालSep 21, 2023 / 10:51 am

Astha Awasthi

capture_1.png

Vande Bharat Express

भोपाल। रानी कमलापति से हजरत निजामुद्दीन दिल्ली जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन एक बार फिर झांसी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ट्रेन के इंजन के सामने अचानक गाय आ गई। रफ्तार नियंत्रित नहीं होने के चलते ट्रेन जानवर से टकरा गई। इस दुर्घटना की वजह से इंजन के सामने लगे कंपोनेंट क्षतिग्रस्त हो गए। दुर्घटना के बाद ट्रेन को धीमी रफ्तार से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन तक लाया गया। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के कंपोनेंट भोपाल में उपलब्ध नहीं होने की बजह से इन्हें रिप्लेस नहीं किया जा सका। ट्रेन की तकनीकी जांच के बाद यात्रियों के साथ इसे वापस हजरत निजामुद्दीन नक रवाना किया गया।

भोपाल से दिल्ली तक सुरक्षित तरीके से चलने के लिए वंदे भारत बाधित एक्सप्रेस कॉरिडोर बनाने की पहल जिम्मे की गई थी। भोपाल रेल मंडल ने इसका जोर-शोर से प्रचार भी किया ट्रैफि था। जमीनी विवाद और फंड ट्रांसफर नहीं होने के चलते वंदे भारत एक्सप्रेस कॉरिडोर का काम अभी तक चालू नहीं हुआ है। जानवर और आम नागरिक रेलवे ट्रैक क्रॉस करते समय वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के सामने आ रहे हैं।

पहले भी हो चुके हैं हादसे

जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले ग्‍वालियर के डबरा स्‍टेशन के पास भी वंदे भारत एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो चुकी है। ट्रेन एक गाय से टकरा गई थी, जिसके बाद इंजन का बोनट क्षतिग्रस्‍त हो गया। काफी समय तक ट्रेन ओवरब्रिज के पास खड़ी रही थी। इसके बाद टेक्निकल स्टाफ की मदद से इसे ठीक किया गया।

एक अप्रैल से शुरू हुई थी एमपी की पहली वंदे भारत एक्‍सप्रेस

एक अप्रैल को पीएम मोदी ने मध्यप्रदेश को पहली वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन सौगात दी थी। ट्रेन को शुरू हुए अभी छह महीना भी नहीं हुआ कि कई बार ये हादसे शिकार हो चुकी है वंदे भारत ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली तक का सफर करीब 7.45 घंटे में पूरा करती है।

Hindi News / Bhopal / Vande Bharat train: तूफानी स्पीड से जा रही थी वंदे भारत एक्सप्रेस, आचानक सामने आई गाय, पायलट ने उठाया ये कदम ……..

ट्रेंडिंग वीडियो