bell-icon-header
भोपाल

इंटरव्यू पर जाने से पहले जूतों पर कर लें पॉलिश, क्यों? जानने के लिए जरूर पढ़ें ये 5 जरूरी और Useful Life Hacks

यहां हम आपको बता रहे हैं ऐसे Useful Life Hacks जो आपके लिए जानना बेहद जरूरी है, क्या आप जानते हैं इंटरव्यू से पहले जूतों पर पॉलिश का टास्क क्यों जरूरी…यहां देखें आपका जवाब कितना सही

भोपालJun 23, 2024 / 01:42 pm

Sanjana Kumar

Useful life Hacks to Learn for you

Useful Life Hacks: अक्सर हम सुनते हैं कि इंटरव्यू पर जा रहे अपने बच्चों को दही और चीनी खिलाती मां उन्हें आशीर्वाद देती है ताकि, वो सफल हों। लेकिन क्या आपने ये सुना है कि इंटरव्यू पर जाने से पहले सबसे बड़ा टास्क है आपके जूतों पर पॉलिश। क्यों…? यहां हम आपको बता रहे हैं ऐसे ही लाइफ हैक्स जो आपके लिए जानना बेहद जरूरी…

1. खाना खाते समय किस जेब में होना चाहिए आपका रुमाल

    अगर आप खाना खाने बैठ रहे हैं, तो आपको ध्यान रखना चाहिए कि अपना रुमाल हमेशा पैंट की बायीं जेब में रखना चाहिए। अगर आप राइट हैंडर हैं, तो ये आपके लिए आसान हैक होगा। लेकिन अगर आप लेफ्ट हैंडर हैं, तो आपको पैंट की दायीं या राइट जेब में अपना रुमाल रखना चाहिए।

    2. दूसरों के सामान के बीच कैसे पहचानें अपना सामान

      अगर आप ऐसी जगह जा रहे हैं, जहां आपको अपना सामान खोजने या पहचानने में दिक्कत हो सकती है, तो आप अपने सामान में एक कोई भी कलरफुल कपड़े का टुकड़ा बांध दें। इससे आपके लिए अपना सामान खोजने में आसानी होगी और आपका समय भी बचेगा।

      3. कपड़ों में लग गए तेल के दाग

        अगर आपके कपड़ों में तेल के दाग लग गए हैं, तो आप इन्हें घर पर ही आसानी से हटा सकते हैं। इसके लिए आप किसी भी बेबी पाउडर, बोरिक पाउडर, कैरम बोर्ड पाउडर या फिर आपके घर में मौजूद किसी भी पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको तेल के दाग लगे हिस्से पर अच्छे से पाउडर छिड़कना है और अब इसे फोल्ड करके रख देना है। ऐसा करने से 2-4 दिन में तेल के जिद्दी दाग आसानी से छूट जाएंगे। आपको बता दें कि कपड़े की दुकानों, गोदामों और फैक्ट्रियों में भी व्यापारी या वर्कर्स भी कपड़ों में तेल के दाग लगने पर यही करते हैं।

        4. कभी नहीं जाएगा जींस का गहरा रंग

        useful life hacks
          जींस का रंग गहरा है तो आपको उसे धोते समय काफी सोचना पड़ता होगा कि कहीं इसका रंग ना चला जाए। या फिर हो सकता है कि डार्क जींस को हमेशा ही ड्राय क्लीन कराते हों। ऐसे में ये हैक आपके बड़े काम का है। जब भी आप वॉशींग मशीन में गहरे रंग की जींस धोने डाले इसमें लिक्विड डिटर्जेंट के साथ ही आधा गिलास सिरका भी डाल दें। ऐसा करने से आपकी जींस का रंग भी नहीं जाएगा और कपड़ें शाइन भी करेंगे।

          5. इंटरव्यू देने जा रहे हैं तो इस बात का रखें खास ध्यान

          useful life hacks
            अगर आप किसी इंटरव्यू के लिए जा रहे हैं, तो आपको बता दें कि सबसे पहले आपको अपने जूतों पर पॉलिश करना चाहिए। उसके बाद तैयार होकर आपको वही पॉलिश्ड शूज पहनकर इंटरव्यू देने जाना चाहिए। दरअसल जब भी आप इंटरव्यू देने जाते हैं तो इंटरव्यू रूम में एंट्री करते ही सबसे पहले ऑफिसर्स की नजर आपके जूतों पर ही पड़ती है। अगर जूते साफ और पॉलिश्ड नहीं होंगे तो इससे आपके केयरलेस होने का आसानी से पता चल सकता है। जो आपके इंटरव्यू का माइनस पॉइंट भी बन सकता है।
            ये Daily Life hacks आपको कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

            ये भी पढें: Budhni Ghat Trekking: भारत का सबसे खास ट्रैकिंग स्पॉट है एमपी का बुदनी घाट, रोमांच का ऐसा मजा और कहीं नहीं मिलेगा

            संबंधित विषय:

            Hindi News / Bhopal / इंटरव्यू पर जाने से पहले जूतों पर कर लें पॉलिश, क्यों? जानने के लिए जरूर पढ़ें ये 5 जरूरी और Useful Life Hacks

            Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.