bell-icon-header
भोपाल

24 के बाद आप भी जाइये अयोध्या, चलेंगी ये 4 साप्ताहिक ट्रेनें, ये होगी टाइमिंग

भोपाल। आप 24 जनवरी के बाद अयोध्या जाना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है। भोपाल से अयोध्या धाम रेल मार्ग, सड़क मार्ग और हवा मार्ग से सीधा जुड़ा है। लेकिन साधनों की संया सीमित है, ट्रेनों में लगभग सभी लास की बर्थ पहले से बुक हो गई है।

भोपालJan 22, 2024 / 07:58 am

Astha Awasthi

trains

अयोध्या भोपाल से सीधी बस सेवा से नहीं जुड़ा है। हालांकि सड़क मार्ग से सीधा जुड़ा होने के कारण निजी वाहन से या ट्रेवल्स के माध्यम से टैक्सी कर जाया जा सकता है। इसकी दूरी लगभग 700 किमी है। वहीं भोपाल से अयोध्या के लिए सिर्फ एक लाइट इंडिगो है, जो प्रतिदिन भोपाल से 8.55 से रवाना होकर दिल्ली होते हुए दोपहर 13.05 अयोध्या पहुंचती है।

अयोध्या एयरपोर्ट में जगह नहीं मिली तो भोपाल में खड़ी होंगी लाइट

उत्तरप्रदेश के एयरपोट्र्स की पार्किंग फुल होने पर भोपाल व इंदौर एयरपोर्ट पर विमान पार्क किए जाएंगे। इसके लिए एयरपोर्ट अथारिटी ने 10 एयरक्राट पार्किंग वे वीआइपी विमानों के लिए रिजर्व किए हैं। भोपाल का एयर ट्रेफिक कंट्रोल टावर तीन दिन तक 24 घंटे खुला रहेगा। राजा भोज एयरपोर्ट पर 17 एयरक्राट पार्किंग वे हैं।

चार साप्ताहिक ट्रेन, 13-14 घंटे का सफर

15024 यशवंतपुर – गोरखपुर एसप्रेस शनिवार शाम रात 3.30 भोपाल से चलकर शनिवार शाम को 16.35 अयोध्या जंशन और 16.24 अयोध्या धाम पहुंचेगी
15102 मुंबई एलटीटीछपरा अयोध्या एसप्रेस शुक्रवार सुबह 6.45 भोपाल से चलकर शुक्रवार रात 22.08 अयोध्या जंशन और 22.48 अयोध्या धाम पहुंचेगी
19321 इंदौर-पटना एसप्रेस शनिवार शाम 18.15 संत हिरदाराम नगर स्टेशन से चलकर रविवार को सुबह 7.55 मिनट पर अयोध्या जंशन पहुंचेगी।
22129 तुलसी एसप्रेस सह्रश्वताह में दो दिन रविवार और मंगलवार को चलती है, यह ट्रेन शाम को रानी कमलपति स्टेशन से 19.28 व भोपाल से 19.50 से सोमवार व बुधवार को दोपहर 12.00 बजे अयोध्या कैंट जंशन पहुंचेंगी।

Hindi News / Bhopal / 24 के बाद आप भी जाइये अयोध्या, चलेंगी ये 4 साप्ताहिक ट्रेनें, ये होगी टाइमिंग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.