bell-icon-header
भोपाल

कोरोना ने फिर डराया, जानें नए जेएन 1 वेरिएंट के प्रमुख लक्षण

केरल में मिले कोरोना के नए JN 1 वेरिएंट के बाद एमपी में भी एक बार फिर दहशत पसर रही है। केरल में कोरोना के ताजा दौर में 325 नए संक्रमित सामने आए हैं। इसके बाद एमपी में कोरोना को लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। इधर विशेषज्ञों ने नए वेरिएंट के लक्षण बताते हुए पर्याप्त सावधानी बरतने की सलाह दी है।

भोपालDec 19, 2023 / 06:48 pm

deepak deewan

नए वेरिएंट के लक्षण

केरल में मिले कोरोना के नए JN 1 वेरिएंट के बाद एमपी में भी एक बार फिर दहशत पसर रही है। केरल में कोरोना के ताजा दौर में 325 नए संक्रमित सामने आए हैं। इसके बाद एमपी में कोरोना को लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। इधर विशेषज्ञों ने नए वेरिएंट के लक्षण बताते हुए पर्याप्त सावधानी बरतने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें: 325 नए केसेस से दहशत, एमपी में कोरोना गाइडलाइन पर फिर अलर्ट

केंद्र सरकार ने देश के सभी राज्यों के लिए कोरोना को लेकर एडवायजरी जारी की है। इस पर मध्यप्रदेश में भी सरकार एक्शन में आ गई है। सीएम डॉ. मोहन यादव ने लोगों से कोरोनो गाइडलाइन का पालन करने को कहा है। हालांकि एमपी में वर्तमान से कोरोना से राहत है। अभी यहां कोरोना के एक्टिव केस केवल दो ही हैं।

यह भी पढ़ें: फिर बदलेगा मौसम, लगातार दो दिनों तक जोरदार बारिश का अलर्ट

देश के कुछ राज्यों और खासतौर पर केरल में कोरोना संक्रमण बढ़ने व जेएन 1 वेरिएंट के सामने आने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एडवायजरी जारी की। इसी के परिपालन में सोमवार को एमपी में कोरोना गाइडलाइन पर अलर्ट किया गया है।

यह भी पढ़ें: 48 घंटों में बिगड़ेगा मौसम, पश्चिमी विक्षोभ से दो दिन तक होगी झमाझम बरसात

इसके अनुसार राज्य के सभी जिलों में कोरोना संक्रमण की जांच होगी, ज्यादा से ज्यादा आरटी-पीसीआर टेस्ट करने को भी कहा गया है। जीनोम सीक्वेंस के लिए पॉजिटिव सेंपल भेजने के लिए भी कहा गया है।

ऐसा है नया सब वेरिएंट
एडवायजरी के अनुसार JN.1 एक नया सब वेरियंट है। SARS-CoV-2 का यह वेरिएंट COVID -19 का कारण बन रहा है। डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन सेंटर (सीडीसी) के अनुसार JN.1 सबवेरिएंट कोेरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट BA.2.86 से निकला है। यह भी ओमिक्रान जैसा तेजी से फैलता है।

यह भी पढ़ें: 19 से बदलेगा मौसम, अगले सप्ताह दो दिनों तक होगी जोरदार बरसात

इधर विशेषज्ञों ने इसके प्रमुख लक्षण भी बताए हैं—
जेएन.1 के खास लक्षण
बुखार आना
सिर में दर्द होना
जल्दी थकान होना
लगातार खांसना
नाक का बहना
नाक बंद हो जाना
दस्त लगना

Hindi News / Bhopal / कोरोना ने फिर डराया, जानें नए जेएन 1 वेरिएंट के प्रमुख लक्षण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.