scriptएमपी हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस बने सुरेश कुमार कैत, राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने दिलाई शपथ | Suresh Kumar Kait became new Chief Justice of MP High Court Governor Mangubhai Patel administered oath | Patrika News
भोपाल

एमपी हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस बने सुरेश कुमार कैत, राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने दिलाई शपथ

Suresh Kumar Kait : सुरेश कुमार कैत ने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस के तौर पर शपथ ले ली है। राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने कैत को चीफ जस्टिस की शपथ दिलाई।

भोपालSep 25, 2024 / 01:17 pm

Faiz

Suresh Kumar Kait
Suresh Kumar Kait : सुरेश कुमार कैत ने बुधवार को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस के तौर पर शपथ ग्रहण कर ली है। राजधानी भोपाल में स्थित राजभवन में एमपी के राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने उन्हें चीफ जस्टिस की शपथ दिलाई। बता दें कि, शपथ ग्रहण समारोह में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी शामिल हुए।
जस्टिस सुरेश कुमार कैत को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट का 28वां मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। उनका कार्यकाल 6 महीने का होगा। जस्टिस सुरेश कैत दिल्ली हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायधीश रह चुके हैं। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के लिए सुरेश कुमार का नाम 17 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली कॉलेजियम ने अनुशंसा किया था।
यह भी पढ़ें- एमपी में मानव तस्करी : 3 महिला तस्करों के साथ पकड़ाया खरीदार, 50 हजार में महिला को बेच आईं राजस्थान

Suresh Kumar Kait
राष्ट्रगान से हुई शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत।

Suresh Kumar Kait
शपथ पत्र पर हस्ताक्षर करते मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत।
Suresh Kumar Kait
शपथ के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया एमपी हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस का सम्मान।

यह भी पढ़ें- यहां शराब पीने, बनाने और बेचने तक पर लगा बैन, पकड़े गए तो चुकाना होगा 10 हजार जुर्माना

25 मई से खाली था पद

आपको बता दें कि हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश का पद 24 मई को जस्टिस रवि मलिमठ के सेवानिवृत्त होने के बाद से खाली था। इस दौरान जस्टिस शील नागू और जस्टिस संजीव सचदेवा को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था। इससे पहले जुलाई में कॉलेजियम ने जस्टिस जीएस संधूवालिया को इस पद के लिए अनुशंसा की थी, लेकिन बाद में इसे संशोधित कर जस्टिस कैत को नियुक्त किया गया है।

Hindi News / Bhopal / एमपी हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस बने सुरेश कुमार कैत, राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने दिलाई शपथ

ट्रेंडिंग वीडियो