लाखों का पैकेज छोड़ अफसर बनीं शिवांगी
शिवांगी बघेल सिवनी जिले के केवलारी ब्लॉक के मलारा गांव की रहने वाली हैं। उनके पिता PWD में प्रमुख अभियंता के पद पर भोपाल में पदस्थ हैं इसलिए परिवार के साथ शिवांगी भोपाल में ही रहती हैं। शिवांगी की शुरूआती पढ़ाई जबलपुर से हुई है। परिजन ने बताया कि शिवांगी बचपन से ही पढ़ने में होशियार थी। शिवांगी ने जयपुर से एमबीए किया है और एमबीए करने के बाद उसकी जॉब हैटराबाद में लग गई थी। लाखों रुपए का पैकेज था लेकिन शिवांगी ने अपने सपने को पूरा करने के लिए महज एक महीने में ही लाखों के पैकेज की नौकरी छोड़ दी थी और PSC की तैयारी में जुट गई थी।
एमपीपीएससी : 2019 का रिजल्ट घोषित सतना की सुप्रिया रहीं टॉपर, टॉप 10 में 7 लड़कियां
शिवांगी ने बताया सक्सेस मंत्र
शिवांगी ने बताया कि उन्होंने हर दिन 4 से 5 घंटे खुद से नियमित पढ़ाई की। सेल्फ स्टडी करते हुए उन्होंने ये परीक्षा पास की है। वहीं 50 हजार रुपए महीने की नौकरी छोड़ने पर उन्होंन कहा कि मुझे अपना सपना पूरा करना था इसलिए नौकरी छोड़ने पर ज्यादा सोचा नहीं बस मन बनाया और नौकरी छोड़कर पीएससी की तैयारी में लग गई। शिवांगी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार को दिया है।