रानी कमलापति-वाराणसी -रानी कमलापति (01661/01662)
ये स्पेशल ट्रेन रानी कमलापति से चलकर वाराणसी तक जाएगी। यह ट्रेन एमपी के मंडीदीप, ओबेदुल्लागंज, बुधनी, नर्मदापुरम (होशंगाबाद), इटारसी, सोहागपुर, पिपरिया गार्डरवारा, करेली, नरसिंहपुर, श्रीधाम, मदनमहल, जबलपुर जं., देवरी, सिहोर, कटनी, जुकेही, मैहर, सतना मझगवां से होते हुए उत्तर प्रदेश के मानिकपुर प्रयागराज, मिर्जापुर से होते हुए वाराणसी जाएगी। रानी कमलापति से ये ट्रेन- 16 जनवरी, 20 जनवरी, 23 जनवरी, 6 फरवरी, 17 फरवरी और 20 फरवरी को चलेगी। वाराणसी से ये ट्रेन- 17 जनवरी, 21 जनवरी, 24 जनवरी, 7 फरवरी, 18 फरवरी और 21 फरवरी को चलेगी।
यह भी पढ़े – महाकुंभ स्पेशल ट्रेन की बुकिंग शुरू, एमपी के इन स्टेशनों पर रहेगा स्टॉपेज
सोगरिया -वाराणसी–सोगरिया ट्रेन (09801/09802)
कुम्भ मेला एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के नाम से ये ट्रेन जानी जाएगी जो राजस्थान सोगरिया से वाराणसी तक चलेगी। यह ट्रेन राजस्थान के अंनाह, बरन, आतरु, छाबरा बुगोर से एमपी के थियाई जंक्शन, गुना, अशोक नगर, मुंगावली, महादेवखेड़ी टीएच, मालखेड़ी खुरई, नारिओली, सागर, गिरवर, गणेशगंज, पथरिया, दमोह, बांदकपुर, रीठी, कटनी जं, जुकेही, मैहर, सतना जं., जैतवार, मझगवां से होते हुए मानिकपुर प्रयागराज में रुक कर सीधे वाराणसी जाएगी। सोगरिया से ये ट्रेन- 17 जनवरी, 21 जनवरी, 24 जनवरी, 07फरवरी, 14 फरवरी, 18 फरवरी और 21 फरवरी को चलेगी। वहीँ, वाराणसी से ये ट्रेन- 8 जनवरी, 22जनवरी, 25 जनवरी, 08फरवरी, 15फरवरी, 19 फरवरी, 22 फरवरी को चलेगी।
यह भी पढ़े – भाजपा के टिकट पर एमपी से चुनाव लड़ेंगे एक्टर रणदीप हुड्डा? मिला ऑफर