scriptजयपुर-रेनीगुंटा स्पेशल ट्रेन 7 से 30 फरवरी तक चलेगी, भोपाल में भी रूकेगी | Special train will run from 7 to 30 February, stop in Bhopal | Patrika News
भोपाल

जयपुर-रेनीगुंटा स्पेशल ट्रेन 7 से 30 फरवरी तक चलेगी, भोपाल में भी रूकेगी

यात्रियों की बढती संख्या को देखते हुए रेलवे ने लिया निर्णय

भोपालFeb 05, 2020 / 08:58 am

सुनील मिश्रा

India Railway

India Railway

अतिरिक्त यात्री ट्रैफिक को देखते हुए रेल प्रशासन द्वारा जयपुर-रेनीगुंटा-जयपुर के बीच आठ-आठ ट्रिप में स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह स्पेशल ट्रेन 7 फरवरी से 30 मार्च तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन भोपाल और इटारसी स्टेशनों पर भी रूकेगी।

जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 09715 जयपुर-रेनीगुंटा स्पेशल 7 फरवरी से 27 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार को जयपुर से रात 9.40 बजे रवाना होगी। यह गाड़ी अगले दिन, शनिवार को सुबह 9.25 बजे भोपाल आकर पांच मिनट बाद रवाना होकर 11.40 बजे इटारसी पहुंचेगी। इसके बाद 11.50 बजे इटारसी से रवाना होकर तीसरे दिन, रविवार को दोपहर में 1.35 बजे रेनीगुंटा स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 09716 रेनीगुंटा-जयपुर स्पेशल 10 फरवरी से 30 मार्च तक प्रत्येक सोमवार को रेनीगुंटा स्टेशन से रात 8.30 बजे रवाना होकर अगले दिन, मंगलवार को रात 9.05 बजे इटारसी आएगी। इसके बाद रात 9.10 बजे बजे इटारसी से रवाना होकर रात में ही 11.25 भोपाल आएगी। यहां से रात 11.35 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन, बुधवार को दोपहर में 12.20 बजे जयपुर स्टेशन पहुंचेगी।

यहां रुकेगी: यह स्पेशल ट्रेन आते-जाते वक्त दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, भवानी मंडी, नागदा, उज्जैन, शुजालपुर, भोपाल, इटारसी, बैतूल, आमला, नारखेड़, नवी, वर्धा, बल्लारशाह, वारंगल, विजयवाड़ा, तेनाली जं., ओंगोल, नेल्लौर, एवं गुडूर स्टेशनों पर रुकेगी। इस गाड़ी में 2 एसी-2, 4 एसी-3, 7 स्लीपर, 3 जनरल एवं 2 एसएलआर सहित कुल 22 कोच रहेंगे।

नि:शुल्क कोचिंग के आवेदन का आज अंतिम दिन


भोभोाााारकिसयेारं मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की आगामी राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने वाले प्रदेश के पिछड़े एवं अल्पसंख्यक वर्ग के पात्र एवं इच्छुक उम्मीदवार परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिये 5 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं । आवेदन-पत्र का प्रारूप विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध है ।

आवेदन-पत्र कार्यालय संचालक, पिछड़ा वर्ग, राज्य स्तरीय रोजगार एवं प्रशिक्षण केन्द्र, पुलिस रेडियो मुख्यालय के सामने, भदभदा रोड़, भोपाल-462003 के पते पर 5 फरवरी तक कार्यालयीन समय में पहुंचना आवश्यक है । प्रशिक्षण माह फरवरी से 6 माह की अवधि या परीक्षा तिथि (जो पहले हो) तक होगा । पूर्णत: निशुल्क प्रशिक्षण में भोपाल से बाहर के प्रशिक्षणार्थियों को नियमानुसार छात्रावास आदि सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी । प्रशिक्षण अवधि में प्रशिक्षणार्थियों को 350 रुपये मासिक दर से स्टायपेंड दी जाएगी ।

Hindi News/ Bhopal / जयपुर-रेनीगुंटा स्पेशल ट्रेन 7 से 30 फरवरी तक चलेगी, भोपाल में भी रूकेगी

ट्रेंडिंग वीडियो