भोपाल

Shivraj Singh Chouhan : शिवराज सिंह चौहान का कद बढ़ा, राष्ट्रीय स्तर पर ‘बड़ी जिम्मेदारी’ मिलना तय

Shivraj Singh Chouhan : शिवराज सिंह चौहान को मध्य प्रदेश में पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा की क्लीन स्वीप जीत दिलाने के बाद भी जब मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया था, तभी से अटकलें लगाई जाने लगी थीं कि उन्हें राष्ट्रीय स्तर की बड़ी जिम्मेदारी मिलना तय है।

भोपालJun 06, 2024 / 01:16 pm

Faiz

Shivraj Singh Chouhan : लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद INDIA गठबंधन के विपक्ष में बैठने के बयान के बाद केंद्र में एनडीए सरकार बनना तय हो गया है। इसी के साथ केंद्रीय मंत्रिमंडल ( Central Ministers ) के सदस्यों को लेकर गुणा – भाग चलने लगे हैं। इधर, चुनाव में मिली जीत पर मध्य प्रदेश की अहम भूमिका बन गई है। ऐसे में अनुमान लगाए जाने लगे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) अपनी टीम ( Modi cabinet ministers ) एमपी से जीतकर आए सांसदों को अहम भूमिका दे सकते हैं। इनमें मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और विदिशा लोकसभा सीट से शानदार जीत दर्ज करने वाले शिवराज सिंह चौहान ( Shivraj Singh Chouhan ) का नाम अचानक से सबसे आगे आने लगा है।
शिवराज सिंह चौहान को मध्य प्रदेश में पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा की क्लीन स्वीप जीत दिलाने के बाद भी जब मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया था, तभी से अटकलें लगाई जाने लगी थीं कि उन्हें राष्ट्रीय स्तर की बड़ी जिम्मेदारी मिलना तय है। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 के प्रचार के दौरान खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ये ऐलान कर चुके थे कि वो शिवराज को अपने साथ दिल्ली ले जाएंगे।
यह भी पढ़ें- Modi cabinet ministers : मोदी कैबिनेट में एमपी के 4 से 5 सांसदों को मिल सकती है जगह, ये 3 नाम सबसे ऊपर

राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान पर अटकलें

इधर, 30 जून को बाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है। ऐसे में मध्य प्रदेश में इन अटकलों का बाजार भी गर्माने लगा है कि क्या शिवराज सिंह चौहान को बाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
यह भी पढ़ें- Bhojshala ASI Survey : उत्तरी हिस्से की खुदाई में निकलीं 3 बड़ी आकृतियां, सर्वे टीम ने बनाया गर्भगृह का ड्राइंग

कैबिनेट मिनिस्टर की अटकलें

वहीं, दूसरी तरफ मध्य प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों में शिवराज सिंह चौहान ने 8 लाख 21 हजार 408 वोटों से निर्णायक जीत दर्ज की है। हालांकि, इंदौर से चुने गए भाजपा के शंकर लालवानी 10 लाख 08 हजार 077 वोटों से जीते हैं, लेकिन उनके सामने सही प्रतिद्वंदी न होने के कारण शिवराज की जीत को बड़ा रिकॉर्ड माना जा रहा है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि 2023 के विधानसभा चुनाव भारी बहुमत से जिताने के बाद कोई खास जिम्मेदारी न दिए जाने और अब लोकसभा में प्रचंड बहुमत से जीतक आने के चलते उन्हें सम्माननीय जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। प्रदेश में तो उन्हें केंद्रीय कृषि मंत्री बनाने तक की मांग उठने लगी है।
यह भी पढ़ें- जिस क्षेत्र से 28 हजार वोटों से जीते थे कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया उसी से 1465 वोटों से हार गए

दिल्ली के लिए रवाना हुए 29 सांसद और सीएम मोहन

फिलहाल, पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने आधी रात को मध्य प्रदेश से चुनाव जीतकर सांसद चुने गए सभी 29 सदस्यों और मुख्यमंत्री मोहन यादव को बुलाया है। आज दोपहर 12 बजे ये सभी दिल्ली के लिए रवाना भी हो गए हैं।

Hindi News / Bhopal / Shivraj Singh Chouhan : शिवराज सिंह चौहान का कद बढ़ा, राष्ट्रीय स्तर पर ‘बड़ी जिम्मेदारी’ मिलना तय

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.