मध्य प्रदेश सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर राज्य सरकार की ओर से प्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेजों का एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।
यह भी पढ़ें- MP Board Exam 2024 : 10वीं-12वीं के एग्जाम में नहीं मिलेगी सप्लीमेंट्री आंसर शीट, देखें बोर्ड की एडवाइजरी
शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
आपको बता दें कि एक दिन पहले केंद्र सरकार ने भी केंद्री कर्मचारियों को हॉफ-डे की छुट्टी दी थी, जिसके बाद गुरुवार देर शाम को इस संबंध में मध्य प्रदेश सरकार ने भी राज्य कर्मचारियों को दोपहर दो बजे तक यानी हॉफ डे की छुट्टी दे दी है।
यह भी पढ़ें- Railway Recruitment : 45 की उम्र तक भी रेलवे दे रहा नौकरी, 10वीं पास के लिए बढ़िया सैलरी पाने का मौका
मध्य प्रदेश में मनाया जा रहा राज्य उत्सव
रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर मध्य प्रदेश में फिलहाल 16 से 22 तारीख तक एक सप्ताह का राज्य उत्सव मनाया जा रहा है। इस अवधि में मध्य प्रदेश के सभी मंदिरों और धार्मिक स्थलों का जन सहयोग से विषेश साफ-सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसी के साथ मंदिरों की साज-सज्जा भी की जा रही है। जगह जगह धार्मिक अनुष्ठान और भंडारे आयोजित कर श्री राम के अयोध्या लौटने पर जश्न मनाया जा रहा है।