भोपाल। आने वाले कार्यक्रमों को देखते हुए रेलवे ने कुछ ट्रेनों को ग्वालियर तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। गुरू पूर्णिमा पर्व को देखते हुए झांसी और मथुरा तक आने वाली कुछ ट्रेनों को ग्वालियर तक बढ़ाने का फैसला लिया है। नए शेड्यूल के मुताबिक 51831 झांसी-आगरा पैसेंजर और 51881 शटल 15 से 21 जुलाई तक वाया राजा की मंडी होते हुए मथुरा तक जाएंगी। इसी तरह 51832 झांसी-आगरा पैसेंजर और 51882 शटल 16 से 22 जुलाई तक मथुरा से वाया राजा की मंडी, आगरा कैंट होकर ग्वालियर आएंगी। 51902 दिल्ली -आगरा पैसेंजर को भी 15 जुलाई से 21 जुलाई तक ग्वालियर तक बढ़ा दिया गया है। दरअसल रेलवे ने गुरु पूर्णिमा और जय बाबा गुरुदेव के आश्रम में आयोजित होने वाले मेले को ध्यान में रखते हुए 15 से 21 जुलाई तक कुछ ट्रेनों को आगरा से बढ़ाकर मथुरा तक चलाने का निर्णय लिया है। वहीं दिल्ली से आगरा तक चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को एक सप्ताह के लिए ग्वालियर तक बढ़ाकर चलाने के आदेश जारी किए हैं।