यूपीआई एप से स्कैन करे
गौरतलब है कि अब आपके घर पर स्पॉट बिलिंग के दौरान मीटर रीडर द्वारा जो बिल दिया जाता है उसमें भी क्यूआर कोड प्रिंट होकर आ रहा है। इस क्यूआर कोड को अपने फोन के यूपीआई एप से स्कैन करके बिजली बिल का भुगतान किया जा सकता है।मुख्य बातें
-अपने बिल का भुगतान अब किसी भी यूपीआई एप से करें।-बिजली बिल पर प्रिंटेड क्यूआर कोड को स्कैन करें और अपना बिल भुगतान करें।
-सुनिश्चित करें कि स्क्रीन पर पर “MPMKVVCL” और UPI आईडी paytm-80801941@ptys दिखाई दे रहा है।
-अंतिम तिथि का इंतजार न करें, कंपनी के क्यूआर कोड से बिजली बिल भुगतान करें।